---विज्ञापन---

IPL: आखिर खेलों में इतना बड़ा निवेश क्यों कर रहा है सऊदी अरब? आईपीएल में इनवेस्टमेंट चाहने के पीछे की वजह

Saudi Arabia Invest in IPL: सऊदी दुनिया के बड़े फुटबाल खिलाड़ियों को अपने देश लेकर आ चुका है। नेमार और रोनाल्डो जैसे बड़े खिलाड़ी उसके लोकल क्लब के लिए खेल रहे हैं।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Nov 4, 2023 19:00
Share :

Indian Premier League: सऊदी अरब आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में निवेश करना चाहता है। सऊदी इसके पहले गोल्फ और फुटबॉल में बड़ा निवेश कर चुका है। अब वह आईपीएल में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहा है। दुनियाभर के मीडिया में इसे लेकर चर्चा चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी अरब चाहता है कि वह बीसीसीआई के साथ मिलकर टी20 लीग शुरू करे। इसके लिए बीसीसीआई से बातचीत भी चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी आईपीएल के स्टेक में 5 बिलियन डॉलर खरीद सकता है।

कहा जा रहा है कि इससे आईपीएल की कुल वैल्यूएशन 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो जाएगी। माना जा रहा है कि इस समय आईपीएल की कुल वैल्यूएशन 11 बिलियन डॉलर के आसपास है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब चाहता है कि आईपीएल को अपने 5 बिलियन डॉलर के निवेश सहित 30 बिलियन डॉलर की होल्डिंग कंपनी बनाया जाए।

क्यों है सऊदी की क्रिकेट पर नजर

गौरतलब है कि भारत में बड़ी संख्या में लोग आईपीएल देखते हैं और इसकी लोकप्रियता के बारे में बताने की जरूरत नहीं है। अब सवाल उठता है कि एक तेल निर्यात करने वाला देश आईपीएल में क्यों घुसना चाहता है। आखिर फुटबाल के बाद अब उसकी नजर क्रिकेट पर क्यों है।

ये भी पढ़ें-MP Election 2023: चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लगाए बड़े आरोप

बताया जा रहा है कि सऊदी अपनी तेल निर्यातक देश की छवि के बाद एक स्पोर्ट्स हब की छवि भी बनाना चाहता है। वह चाहता है कि अब अंतर्राष्ट्रीय खेल की दुनिया में उसका नाम हो जाए। इसकी वजह यह है कि समय के साथ तेल का उतना मूल्य नहीं रह जाएगा। इस वजह से वह दूर की सोच रहा है। वह अपनी अर्थव्यवस्था को कई तरह से बढ़ावा देना चाहता है। इसके लिए उसने यह नया तरीका अपनाया है।

लोकल क्लब के लिए खेल रहे रोनाल्डो जैसे बड़े खिलाड़ी

सऊदी अरब इसके पहले दुनिया के बड़े फुटबाल खिलाड़ियों को अपने देश लेकर आ चुका है। इसमें नेमार और रोनाल्डो जैसे बड़े खिलाड़ी भी हैं। ये खिलाड़ी उसके लोकल क्लब के लिए खेल रहे हैं। इसपर वह हजारों करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। वह World Wrestling Entertainment (WWE) के साथ भी हजारों करोड़ की डील कर चुका है। सऊदी के आईपीएल में निवेश पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। देखना होगा की इसपर भारत सरकार और बीसीसीआई का क्या रुख रहता है।

ये भी पढ़ें-MP Assembly Election 2023: ‘BJP की जीत के बाद होगी कांग्रेस की सिर फुटौवल’, कांग्रेसियों को फिल्मी बताते हुए क्या कह दिया PM ने

First published on: Nov 04, 2023 06:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें