Rahul Gandhi: सूरत कोर्ट से सजा मिलने और सांसदी जाने के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी चौतरफा मुश्किलों से घिरते जा रहे हैं। अब ताजा मामले में उनके खिलाफ विनायक दामोदर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने पुणे की कोर्ट में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।
सात्यकी ने यह शिकायत न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आईपीसी की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत दर्ज कराई है। सात्यकी का आरोप है कि झूठे आरोप लगाकर सावरकर की प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
और पढ़िए – राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार तो भाजपा ने दिलाई ‘कौरवों’ की याद, कहा- और न जाने किस-किस के सामने…
#WATCH | Satyaki Savarkar, the grandson of one of the brothers of Vinayak Savarkar files a criminal defamation complaint against Rahul Gandhi.
---विज्ञापन---He says, "Rahul Gandhi went to England last month & in one of the gatherings commented that Veer Savarkar wrote in his book that he,… pic.twitter.com/X4tQkvTyGH
— ANI (@ANI) April 12, 2023
सावरकर के भाई के पाेते हैं सात्यकी
सात्यकी वीडी सावरकर के भाई के पोते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पिछले महीने इंग्लैंड गए थे। वहां उन्होंने एक सभा में भाषण दिया कि वीर सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि वे अपने 5-6 दोस्तों के साथ मिलकर एक मुस्लिम व्यक्ति को पीट रहे थे और वीर सावरकर को मजा आया। ये घटना बिल्कुल काल्पनिक है।
उन्होंने आगे कहा कि हम राहुल गांधी और उनके कुछ समर्थकों द्वारा तथाकथित माफीनामा और पेंशन के बारे में बहुत कुछ सुन रहे हैं। वीर सावरकर कोई कर्मचारी नहीं थे, जो अंग्रेज उन्हें पेंशन देते।
"अगर राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी तो फिर उनके ख़िलाफ़ क़ानून कार्रवाई होगी"
◆ वीर सावरकर के पोते @RanjitSavarkar का बयान #VeerSavarkar | #RahulGandhi pic.twitter.com/9rSUTSYN6x
— News24 (@news24tvchannel) March 28, 2023
इससे पहले वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही थी। रंजीत सावरकर ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो वे इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।
दरअसल, सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी ने 25 मार्च को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। तब उन्होंने कहा था कि मैं राहुल गांधी हूं, सावरकर नहीं, जो माफी मांग लूं। मैं जनता की आवाज उठाता रहूंगा। देश के लिए लड़ता रहूंगा, चाहे फिर जेल क्यों न भेज दिया जाए। सावरकर वाले बयान को लेकर भाजपा ने भी हमला बोला था। महाराष्ट्र सरकार ने गौरव यात्रा भी शुरू की थी।
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में भाषण को लेकर दिल्ली में केस
पुणे के अलावा बुधवार को दिल्ली में भी राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। 28 फरवरी को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए भाषण को लेकर दिल्ली के वकील ने केस दर्ज कराया है। यह केस दिल्ली की तीस हजारी पुलिस पोस्ट में दर्ज किया गया है।
वकील रविंद्र गुप्ता का आरोप है कि राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चुनी हुई सरकार के बारें में निगेटिव बाते की हैं। वकील ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल ने विदेशी नागरिकों और भारत के नागरिकों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश की है।
शिकायकर्ता वकील रविंद्र का आरोप है कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत विरोध बातें की। इससे विदेशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने के सरकार के काम को धक्का लगा है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें