Sanjay Raut on PM Modi Chhaava: छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा के बाद न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश में औरंगजेब को लेकर विवाद छिड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लोगों को यह फिल्म देखने की सलाह दी थी। ऐसे में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि अगर पीएम मोदी छावा देखने की सलाह दे रहे हैं तो उन्हें गोलवाकर गुरुजी का भी खुलकर विरोध करना चाहिए।
पीएम मोदी ने 9 फिल्मों की ब्रांडिंग की
मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की क्या विचारधारा है? यह कोई नहीं बता सकता है। मगर हम वीर सावरकर में यकीन रखते हैं। आमतौर पर फिल्में बनती हैं तो एक्टर और डायरेक्टर सच बताने की कोशिश करते हैं। पिछले 10 सालों में जो भी फिल्में बनी हैं, पीएम मोदी ने उनमें से 9 फिल्मों की ब्रांडिंग की है।
यह भी पढ़ें- झारखंड में होली पर हिंसा के बाद अब कैसे हालात? गिरिडीह में भिड़े थे दो समुदाय
छावा देख भावुक हुए लोग
संजय राउत ने 9 फिल्मों की लिस्ट गिनाते हुए कहा कि इस फेहरिस्त में कश्मीर फाइल्स से लेकर ताशकंत फाइल्स, छावा और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर जैसी फिल्में शामिल हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छावा की बात करें तो फिल्म का क्लाइमेक्स देखने के बाद कई लोग इमोशनल हो गए।
VIDEO | Briefing the media in Mumbai, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut (@rautsanjay61) says, “Asaduddin Owaisi has a different ideology, while no one can tell about PM Modi’s ideology, but we believe in Veer Savarkar. When a period drama is made, the actors and directors always try… pic.twitter.com/7YcFucfnga
— Press Trust of India (@PTI_News) March 15, 2025
गोलवाकर का विरोध करें पीएम मोदी
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा कि छावा फिल्म के निर्माण में मोदी जी या उनकी पार्टी का कोई योगदान नहीं था। मगर फिल्म के अंत को लेकर लोग इमोशनल थे, तो मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक राजनेता के रूप में अपनी छलांग मार दी। मोदी जी ने जनता से छावा फिल्म देखने की अपील की। मगर ऐसा करने से पहले उन्हें गोलवाकर जी का निषेध करना चाहिए था।
यह भी पढ़ें- ‘मुस्लिम कायर नहीं…भागेंगे क्यों’? ओवैसी ने BJP नेताओं पर किया पलटवार, जानें क्या कहा?