New RBI Governor: संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अफसर हैं, जिनको आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। संजय मल्होत्रा को कई वर्ष का प्रशासनिक अनुभव है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली है। वे सरकार के कई प्रमुख आर्थिक फैसलों में भी शामिल रहे हैं। वे शक्तिकांत दास की जगह अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है। संजय मल्होत्रा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के 26वें गवर्नर होंगे। उनकी नियुक्ति आर्थिक और वित्तीय जगत के लिए अहम मानी जा रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था को विकसित होने के लिए बड़े बदलावों की जरूरत है।
यह भी पढ़ें:Comedian Sunil Pal के किडनैपर्स कैमरे में कैद, फिरौती के पैसे से मेरठ में खरीदा सोना
इससे पहले संजय मल्होत्रा के पास राजस्व सचिव की जिम्मेदारी थी। अब तीन साल के लिए वे आरबीआई के गवर्नर चुने गए हैं। 11 दिसंबर 2024 को वे अपना कार्यकाल संभालेंगे। शक्तिकांत दास ने 12 दिसंबर 2018 को 25वें आरबीआई गवर्नर के तौर पर पदभार ग्रहण किया था। शक्तिकांत वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग आदि में भी कई पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
Big Announcement: Revenue Secretary Sanjay Malhotra has been appointed as the new RBI Governor for a tenure of 3 years.
---विज्ञापन---Wishing him great success in shaping India’s financial future! @RBI #RBI #SanjayMalhotra pic.twitter.com/T62I9hJsRd
— Dr Deo Ranjan Singh (@drdeoranjan) December 9, 2024
IIT कानपुर से पासआउट हैं संजय
शक्तिकांत वित्त आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने 38 साल की सेवाओं के दौरान राज्यों सरकारों में भी कराधान, उद्योग और वित्त विभाग में जिम्मेदारियां संभाली हैं। संजय मल्होत्रा IIT कानपुर से पासआउट हैं। वे कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुके हैं। मल्होत्रा यूएस के प्रिंसटन विश्वविद्यालय से सार्वजनिक नीति में मास्टर डिग्री भी कर चुके हैं। उन्होंने बैंकिंग, बिजली, आईटी, कराधान और खनन समेत कई सेक्टरों में काम किया है। मल्होत्रा ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर ढांचे को लेकर भी काम किया है। कर नीति और वित्तीय प्रबंधन के मामलों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
यह भी पढ़ें:पुणे में भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार पलटने से 2 ट्रेनी पायलटों की मौत, 2 गंभीर