---विज्ञापन---

देश

Sam Pitroda Row: चीन पर सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस का किनारा, जयराम रमेश बोले- ये पार्टी के विचार नहीं

Sam Pitroda Row : कांग्रेस ने अपनी पार्टी के नेता सैम पित्रोदा के बयान से खुद को अलग कर लिया। इसे लेकर जयराम रमेश ने कहा कि सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर की गई टिप्पणी से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई वास्ता नहीं है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 17, 2025 17:11
Sam Pitroda
सैम पित्रोदा

Jairam Ramesh On Sam Pitroda Row : ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर दिए गए बयान से पार्टी ने खुद को किनारा कर लिया। कांग्रेस ने कहा कि ये पार्टी के विचार नहीं हैं। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर व्यक्त किए गए कथित विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं।

जानें जयराम रमेश ने क्या कहा?

कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर की गई टिप्पणी से कांग्रेस का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन देश की विदेश नीति, बाह्य सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने चीन के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण पर बार-बार सवाल उठाए हैं। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा 19 जून 2020 को सार्वजनिक रूप से चीन को दी गई क्लीन चिट भी शामिल है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Sam Pitroda का मोबाइल-लैपटॉप सब हैक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को हैकर्स ने धमकाया

उन्होंने आगे कहा कि चीन पर पार्टी का सबसे हालिया बयान 28 जनवरी 2025 को जारी किया गया था। जयराम रमेश ने आगे कहा कि यह भी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद को इस स्थिति पर चर्चा करने और इन चुनौतियों का प्रभावी समाधान निकालने के लिए सामूहिक संकल्प व्यक्त करने का अवसर नहीं दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला

आपको बता दें कि सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा कि अक्सर चीन के खतरे को बहुत ही बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत किया जाता है। भारत चीन को अपना दुश्मन मानना बंद करे। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सैम पित्रोदा के इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस की मानसिकता पता चलती है। भाजपा द्वारा सैम पित्रोदा के बयान की अलोचना करने के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई।

यह भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री ने की थी भविष्यवाणी’, सैम पित्रोदा की कांग्रेस में वापसी पर BJP ने शेयर किया Video

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 17, 2025 04:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें