Congress bjp poster war: राहुल गांधी को पोस्टर में रावण बताने पर अब बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस और दूसरे दल खुलकर आ गए हैं। बीजेपी ने तस्वीर जारी कर राहुल को नए युग का रावण करार दिया था। जिसके बाद अब पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इसे बीजेपी की बौखलाहट करार दिया है। कहा कि इंडिया गठबंधन के कारण बीजेपी ऐसा कर रही है। यही अगर बीजेपी नेता की फोटो होती, तो सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले को जेल में डाल दिया होता।
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कसमें जरूर खाते हैं, लेकिन ये लोग सनातन धर्म को नहीं जानते। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। राहुल गांधी से शुद्ध और खुले विचारों जैसा इंसान उन्होंने नहीं देखा है। राहुल के पास जितनी धार्मिक जानकारी है, उतनी किसी के पास नहीं।
तस्वीर का शीर्षक-भारत खतरे में
बता दें कि बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर राहुल गांधी की फोटो अपलोड की गई थी। जिसमें उनको नए युग का रावण बताया गया था। लिखा गया था कि राम और धर्म विरोधी। बुरा है, जिसका लक्ष्य भारत को बर्बाद करना है। फोटो को ग्राफिक्स के जरिए तैयार करवाया गया था। जिसके बाद शेयर करके फोटो के ऊपर लिखा गया था कि भारत खतरे में है।
यह भी पढ़ें-‘भारतीय राजनयिकों को मार डालो’…ट्रूडो से बोला पन्नू-इंडियन एंबेसेडर को हटाओ; कनाडा में लगे पोस्टर
तस्वीर पर रावण लिखने के बाद नीचे की ओर ‘ए कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन (कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्मित) अंकुरित किया गया था। इसके साथ में ‘जॉर्ज सोरोस द्वारा निर्देशित’ लिखा गया था। जिसके बाद बीजेपी के ऊपर कांग्रेस ने भी पलटवार किया था। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाड्रा और जयराम रमेश ने बीजेपी के खिलाफ निशाना साधा था।