---विज्ञापन---

देश

पहलगाम हमले के बाद RSS की दिल्ली में आज बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

दिल्ली स्थित आरएसएस मुख्यालय में आज बड़ी बैठक होगी। बैठक में मोहन भागवत समेत संघ के आला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में पहलगाम हमले समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें कि संघ प्रमुख समेत कई आला पदाधिकारी अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ही रहेंगे।

Author Reported By : Kumar Gaurav Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 27, 2025 12:05
RSS Delhi meeting
RSS Chief Mohan Bhagwat

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आज दिल्ली स्थित मुख्यालय केशव कुंज में बड़ी बैठक होगी। बैठक में संघ के कोर ग्रुप के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और सभी 6 सहसरकार्यवाह मौजूद रहेंगे। पहलगाम हमले के बाद होने जा रही यह बैठक महत्वपूर्ण हो सकती है। इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा हो सकती है। इसके बाद संघ के स्वयंसेवकों को यह संदेश दिया जाएगा कि घर-घर जाकर पाकिस्तान के कारनामे से अवगत कराएंगे।

बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

जानकारी के अनुसार बैठक में संघ शताब्दी वर्ष पर चल रहे कामों पर प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा संघ के अनुषांगिक संगठनों द्वारा किए जा रहे कामों को लेकर भी चर्चा होगी। बैठक को लेकर संघ के आला पदाधिकारी अगले 3 दिन तक दिल्ली में रहेंगे।

---विज्ञापन---

राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को दिल्ली में बड़ा बयान दिया है। पीएम संग्रहालय में एक किताब के विमोचन के अवसर पर संघ प्रमुख ने कहा कि राजा का कर्तव्य अपनी प्रजा की रक्षा करना होता है। राजा को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। दरअसल भागवत स्वामी विज्ञानंद की पुस्तक हिंदू मेनिफेस्टो का विमोचन करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बातें कही।

ये भी पढ़ेंः आतंकियों से बचाईं 40 जिंदगियां; सीना चौड़ा कर देगी भारतीय सेना के अफसर की बहादुरी की कहानी

---विज्ञापन---

गुंडों को सबक सिखाना हमारा धर्म

संघ प्रमुख ने कहा कि अहिंसा हमारा धर्म है। गुंडों को सबक सिखाना भी हमारा धर्म है। हम अपने पड़ोसियों का भी अपमान या नुकसान नहीं करते हैं लेकिन फिर भी अगर कोई बुराई पर उतर आए तो दूसरा विकल्प क्या है? दुनिया को हमें बहुुत सिखाना है और हमारे पास बहुत है। हमारी अहिंसा लोगों को बदलने के लिए है। उन्हें अहिंसक बनाने के लिए है। कुछ लोग तो बन गए, लेकिन कुछ नहीं बने। वे इतने बिगड़ गए हैं कि कुछ भी करो वे नहीं बदलेंगे बल्कि दुनिया में और उपद्रव करेंगे।

ये भी पढ़ेंः तेज धमाका और मलबे में तब्दील हुआ एक और घर, सेना ने अब तक 9 आतंकियों के ठिकाने किए जमींदोज

First published on: Apr 27, 2025 09:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें