---विज्ञापन---

देश

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों में नव-नियुक्त 71,000 लोगों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम मोदी इस अवसर पर नव नियुक्त कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि रोजगार मेले के तहत इन लोगों को हाल ही में विभिन्न सरकारी विभागों और कार्यालयों […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Jan 20, 2023 11:42
pm modi
pm modi
Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों में नव-नियुक्त 71,000 लोगों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम मोदी इस अवसर पर नव नियुक्त कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि रोजगार मेले के तहत इन लोगों को हाल ही में विभिन्न सरकारी विभागों और कार्यालयों में नियुक्ति दी गई है।

इन विभागों में हुई हैं नियुक्तियां

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, टेक्नीशियन, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, विभिन्न केंद्रीय मंत्री ‘रोजगार मेला’ के तहत युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए जनवरी में विभिन्न राज्यों का दौरा करेंगे। मेले में कुल 45 मंत्री हिस्सा लेंगे जिनमें धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, अनुराग ठाकुर और अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं।

इन शहरों में पहुंचेंगे ये मंत्री

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल में, अनुप्रिया पटेल मुंबई में, अश्विनी चौबे नागपुर में, नित्यानंद राय पुणे में, पीयूष गोयल नई दिल्ली में, धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर में, हरदीप सिंह पुरी लुधियाना में, गजेंद्र सिंह शेखावत लखनऊ में, अर्जुन राम उदयपुर में मेघवाल, कानपुर में अनुराग सिंह ठाकुर, गाजियाबाद में आरके सिंह, पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, फरीदाबाद में भूपेंद्र यादव, जम्मू में अजय भट्ट, रांची में पशुपतिनाथ पारस और बेंगलुरु में प्रह्लाद जोशी जाएंगे।

---विज्ञापन---

बता दें कि प्रधानमंत्री ने 10 लाख लोगों की भर्ती के लिए रोजगार मेला शुरू किया था और बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष की लगातार आलोचना के बीच पिछले आठ वर्षों में रोजगार सृजित करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों के बारे में बताया था।

पहली किश्त में विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए 75,000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने रिकॉर्ड मुद्रास्फीति और बेरोजगारी से प्रभावित कई देशों के साथ दुनिया भर में अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया था।

---विज्ञापन---

धनतेरस पर रोजगार मेले की हुई थी शुरुआत

प्रधानमंत्री ने धनतेरस पर केंद्रीय स्तर पर रोजगार मेले (Rozgar Mela) की शुरुआत की थी। यह केंद्र सरकार के स्तर पर 10 लाख नौकरियां देने के अभियान की शुरुआत थी। तब से अब तक प्रधानमंत्री मोदी गुजरात, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र सरकारों के रोज़गार मेलों को संबोधित कर चुके हैं।

First published on: Jan 20, 2023 10:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.