---विज्ञापन---

देश

एंटरप्रेन्योर ने पत्नी पर लगाए अफेयर और प्रताड़ना के आरोप, चेन्नई पुलिस ने मांगे 25 लाख, जानें पूरा मामला

चेन्नई के टेक एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार किए गए पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर है। उन्होंने चेन्नई पुलिस पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 24, 2025 21:57
Prasanna Sankar, co-founder of Rippling
रिप्पलिंग के सह-संस्थापक प्रसन्ना शंकर।

मेरठ के सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी का मामला आजकल सुर्खियों में है। मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला। इसके बाद मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और हत्या की पूरी गुत्थी सामने आई। मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। इस मामले को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए एंगल और वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी बीच तमिलनाडु से इसी तरह की खबर सामने आई हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि इस घटना में पति-पत्नी में से किसी की जान नहीं गई है। लेकिन इस कहानी में भी एक पति-पत्नी के बीच प्रेमी का किरदार नजर आ रहा है और इन सबके बीच एक छोटे मासूम को अपने माता-पिता के प्यार के लिए तरसना पड़ रहा है।

पत्नी और चेन्नई पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप

यह हाई-प्रोफाइल घरेलू विवाद तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से सामने आया है। दरअसल, सॉफ्टवेयर कंपनी रिपलिंग के को-फाउंडर और सिंगापुर बेस्ड क्रिप्टो सोशल नेटवर्क 0xPPL.com के फाउंडर टेक एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी और चेन्नई पुलिस पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। प्रसन्ना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया है। प्रसन्ना का आरोप है कि उसे झूठी शिकायतों के मामले में प्रताड़ित किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

‘पत्नी का किसी और के साथ अफेयर’

अपने एक्स पोस्ट में प्रसन्ना ने दावा किया है कि उनकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी अब तलाक के लिए बड़ी राशि मांग रही हैं और चेन्नई पुलिस की मदद से उन्हें परेशान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वो अभी तलाक के दौर से गुजर रहे हैं। बाद में, दिव्या ने प्रसन्ना पर घरेलू हिंसा और यौन विकृत (सेक्सुअल परवर्ट) होने का आरोप लगाया। हालांकि, सिंगापुर की जांच एजेंसी ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

पति-पत्नी के बीच फंसा मासूम

प्रसन्ना ने आरोप लगाया कि पत्नी दिव्या ने अमेरिका में तलाक की अर्जी उस समय दी जब पहले से ही भारत में इसे लेकर उन्होंने अर्जी दे दी थी। उन्होंने बताया कि दिव्या ने उनके 9 साल के बेटे को जबरन अमेरिका ले जाकर उन्हें बच्चे से अलग कर दिया। जिसके बाद अमेरिका में उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाल अपहरण का मामला दर्ज करवाना पड़ा। हालांकि, अमेरिकी अदालत ने दिव्या के पक्ष में फैसला सुनाया। उन्हें अदालत ने पत्नी को 9 करोड़ और महीने के 4.3 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने को कहा। साथ ही बेटे की कंबाइंड कस्टडी तय हुई थी।

---विज्ञापन---

‘पत्नी ने झूठी पुलिस शिकायत दर्ज कराई’

उन्होंने बताया कि जब उन्हें अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो उल्टा पत्नी ने ही उन पर प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया। शंकर ने कहा, ‘मुझ पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया गया। झूठी पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई। साथ ही प्रसन्ना ने दावा किया कि दिव्या अमेरिकी कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का पालन नहीं कर रही है और बच्चे का पासपोर्ट साझा लॉकर में जमा नहीं कर रही है।

चेन्नई पुलिस पर लगाए ये आरोप

प्रसन्ना शंकर ने ये भी दावा किया कि चेन्नई पुलिस उनसे 25 लाख रुपये की उगाही करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वे कथित तौर पर उनकी पत्नी दिव्या द्वारा दर्ज कराए गए ‘अपहरण’ की शिकायत की जांच कर रहे हैं। रविवार शाम को एक्स पर पोस्ट कर शंकर ने दावा किया कि वह चेन्नई के लॉ एनफोर्समेंट के डर से भाग रहे हैं क्योंकि उनकी अलग हो चुकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है कि मैंने अपने ही बेटे का ‘अपहरण’ किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस बिना किसी एफआईआर के उनके सेल फोन की लोकेशन, कार, यूपीआई और आईपी एड्रेस को अवैध रूप से ट्रैक कर रही है।

कमिश्नर ने गिरफ्तार नहीं करने का दिया आश्वासन

वहीं, कुछ देर पहले प्रसन्ना ने एक और पोस्ट कर कहा कि ‘अब मुझे शांति मिल गई है। कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं होगी। बच्चों की कस्टडी का मामला कोर्ट पर छोड़ दिया जाएगा। बस यह जांच करना चाहता हूं कि क्या वाकई अपहरण हुआ था। मेरे पिता अपने घर वापस लौट रहे हैं। मैं फिर से आपना काम करने लगा हूं। आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!’

We have peace. Commissioner has assured there’d be no arrests. Will leave child custody to courts. Just wants to investigate if real kidnapping happened. My dad is returning back to his home. I’m getting back to doing productive work. Thanks a lot for all your support!

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 24, 2025 09:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें