---विज्ञापन---

2500 साल पहले अमेजन के जंगलों में कैसे रहते थे लोग? रिसर्चर्स को मिला बहुत बड़ा और प्राचीन शहर

Ancient city found in Amazon South America: वैज्ञानिकों को शहर के दोनों तरफ खाई वाले रास्ते भी मिले हैं। उनका मानना ​​है कि ये नहरें थीं जिनसे इस इलाके में पानी उपलब्ध होता था।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 12, 2024 12:10
Share :
ancient city in Amazon South America
अमेजन में मिला प्राचीन शहर

Researchers found ancient city in Amazon: अमेजन के जंगल दुनियाभर के लोगों के लिए रहस्य का विषय रहे हैं। क्योंकि यहां कई ऐसे जानवर और पशु पाए जाते हैं जो दुनिया में कहीं और नहीं मिलते हैं। यह दुनिया के सबसे बड़े और घने जंगलों में से एक है। ये जंगल दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के 9 देशों तक फैला हुआ है। इस जंगल में कई खतरनाक जानवर रहते हैं। अमेजन में एक बहुत बड़ा और पुराना शहर मिला है। यह शहर हजारों सालों से हरे भरे पेड़-पौधों के बीच छिपा हुआ था और दुनिया को इसका कुछ भी पता नहीं है।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस नए जंगल की खोज से हमें वहां रहने वाले लोगों के इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी। पूर्वी इक्वाडोर के उपानो क्षेत्र में घर और प्लाजा सड़कों और नहरों के एक आश्चर्यजनक नेटवर्क से जुड़े हुए थे। इस क्षेत्र के आसपास एक ज्वालामुखी भी है। माना जाता है कि लोग एक जगह स्थायी नहीं रहते थे जबकि एक जगह से दूसरे जगह घूमते रहते थे या अमेजन में छोटी बस्तियों में रहते थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Ram Mandir: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले क्या-क्या अनुष्ठान होंगे, मुख्य पुजारी ने दी जानकारी

रिसर्च का नेतृत्व करने वाले फ्रांस में राष्ट्रीय वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र में जांच निदेशक प्रोफेसर स्टीफन रोस्टेन कहते हैं, “यह अमेज़ॅन में हमारे द्वारा ज्ञात किसी भी अन्य साइट से पुरानी है। सभ्यता के बारे में हमारा दृष्टिकोण यूरोकेंद्रित है, लेकिन इससे पता चलता है कि संस्कृति और सभ्यता क्या है, इसके बारे में हमें अपना विचार बदलना होगा।

---विज्ञापन---

रहते थे शहरी समाजों में

वहीं सह-लेखक एंटोनी डोरिसन का कहना है कि यह अमेजन के लोगों की संस्कृतियों को देखने के तरीके को बदल देता है। क्योंकि इसके पहले माना जाता था कि ज्यादातर लोग झोपड़ियों में रहते थे लेकिन नए शहर के मिलने से पता चलता है कि वे शहरी समाजों में रहते थे।

कितने लोग रहते थे वहां

पुरातत्वविदों के का कहना है कि यह शहर लगभग 2,500 साल पहले बनाया गया था और लोग 1,000 साल तक वहां रहे थे। हालांकि अभी यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि वहां कितने लोग रहते थे। वैज्ञानिकों का मानना है कि वहां एक लाख लोग न भी रहते हों तो कम से कम 10 हजार लोग तो रहते ही होंगे। वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि इस शहर में कई घर रहे होंगे। इसमें एक परिसर और बड़ा मंच भी है जिसे पहाड़ियों को काटकर और ऊपर मिट्टी का एक मंच बनाकर बनाया गया था।

ये भी पढ़ें-Indian Railway: घने कोहरे की वजह से देर से चल रहीं ये ट्रेनें, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें रेलवे की लिस्ट

HISTORY

Written By

Shubham Singh

First published on: Jan 12, 2024 11:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें