---विज्ञापन---

देश
live

77th Republic Day 2026 LIVE: PM मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई, कर्तव्य पथ पर आज दुनिया देखेगी भारत की ताकत

Republic Day 2026 Parade Live: आज भारत 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस मौके पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर शानदान परेड होगी, जिसमें देश की विविध संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत देखने को मिलेगी. इस साल समारोह के चीफ यूरोपीय संघ और यूरोपीय काउंसिल के सदस्य हैं.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 26, 2026 07:36 IST
Republic Day 2026 LIVE Updates.jpg
Credit- News 24 GFX

Republic Day Parade 2026 LIVE: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा और इस मौके पर आज दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भव्य समारोह और परेड होगी, जो सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगी. वहीं आज दिल्ली में पूरी दुनिया को वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने और ऑपरेशन सिंदूर की कहानी देखेगी. भारत की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधिता, ऐतिहासिक विरासत, स्वर्णिम इतिहास और सैन्य ताकत का अनोखा संगम दिखेगी.

ये 2 हस्तियां हैं इस बार चीफ गेस्ट

बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन हैं, जो दिल्ली पहुंच गए हैं. समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समारोह की अध्यक्षता करेंगी, जो सुबह 9:30 बजे शुरू होकर करीब 90 मिनट तक चलेगा. गणतंत्र दिवस 2026 के समारोह की थीम ‘वंदे मातरम के 150 वर्ष’ है.

---विज्ञापन---

31 जनवरी तक मनाएंगे ‘भारत पर्व’

बता दें कि इस बार लाल किले पर गणतंत्र दिवस समारोह के तहत आज से 31 जनवरी तक ‘भारत पर्व’ मनाया जाएगा. 6 दिवसीय भारत पर्व राष्ट्रीय सांस्कृतिक और पर्यटन उत्सव का प्रतीक है. पर्यटन मंत्रालय के अनुसार, कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे.’भारत पर्व’ मंत्रालय का एनुअल प्रोग्राम है, जिसके तहत भारत की समृद्ध सांस्कृतिक, कलात्मक और आध्यात्मिक विरासत का उत्सव मनाया जाता है.

आज गणतंत्र दिवस समारोह और परेड से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…

---विज्ञापन---
07:36 (IST) 26 Jan 2026
77th Republic Day 2026 LIVE: भारतीय वायुसेना ने दी देश को गणतंत्र दिवस की बधाई

भारतीय वायु सेना ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. वायु सेना की ओर से पोस्ट में लिखा गया है कि भारतीय वायु सेना 2026 के 77वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देती है. हमेशा सतर्क रहने वाली भारतीय वायु सेना संकल्प में अचूक, चुनौतियों से अप्रभावित और कार्रवाई में सटीक बनी हुई है. देश के आकाश की रक्षा करने और हमारे संविधान के आदर्शों को सम्मान और साहस के साथ कायम रखने में दृढ़ है.

07:19 (IST) 26 Jan 2026
77th Republic Day 2026 LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि मेरे सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत के गौरव, सम्मान और महिमा का प्रतीक यह भव्य राष्ट्रीय पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे. विकसित भारत के प्रति आपका संकल्प और भी मजबूत हो - यही मेरी हार्दिक कामना है.

06:51 (IST) 26 Jan 2026
77th Republic Day 2026 LIVE: समारोह में बुलाए गए हैं 10000 मेहमान

गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए करीब 10000 खास मेहमान बुलाए गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों चीफ गेस्ट के साथ ‘पारंपरिक बग्गी’ में पहुंचेंगी. उनके आने के बाद राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया जाएगा और स्वदेशी ‘105 mm लाइट फील्ड गन’ से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. परेड की शुरुआत 100 कलाकारों के संगीत प्रदर्शन से होगी, जो ‘विविधता में एकता’ को दर्शाएंगे. हेलीकॉप्टर आसमान से फूलों की बारिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: Republic Day Parade Live Streaming: घर बैठे देखें 77वें गणतंत्र दिवस की परेड, जानें कब और कहां होगा लाइव स्ट्रीमिंग

06:34 (IST) 26 Jan 2026
77th Republic Day 2026 LIVE: आज गणतंत्र दिवस पर अभेद्य किला बनी रहेगी दिल्ली

77वें गणतंत्र दिवस पर आज दिल्ली अभेद्य किला बनी रहेगी. पूरी दिल्ली करीब 3000 CCTV कैमरों और 10000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की निगरानी में रहेगी. दिल्ली में आज चप्पे-चप्पे पर मल्टी लेयर सिक्योरिटी होगी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि कर्तव्य पथ पर AI आधारित स्मार्ट ग्लास, फेसियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) और वीडियो एनालिटिक्स से नजर रखी जा रही है. 30 कंट्रोल रूम में 150 जवान 24×7 निगरानी करेंगे. बैरिकेडिंग, रूफटॉप चेक, किरायेदार वेरिफिकेश, मोबाइल वैन से चेकिंग की जा रही है. संदिग्ध ड्रोन को मार गिराने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम और क्विक रिएक्शन टीम्स तैनात की गई हैं.

First published on: Jan 26, 2026 06:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.