Republic day 2023: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 412 जांबाजों को वीरता पुरुस्कार दिए जाने का ऐलान किया गया है। इनमें 6 जांबाजों को कीर्ति चक्र, 15 को शौर्य चक्र दिया गया है। जानकारी के अनुसार मेजर शुभांग और नायक जीतेंद्र सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, मेजर आदित्य भदौरिया, कैप्टन अरुण कुमार, कैप्टन युद्धवीर सिंह, कैप्टन राकेश टीआर, नायक जसबीर सिंह (मरणोपरांत), लांस नायक विकास चौधरी और कांस्टेबल मुदासिर अहमद शेख (मरणोपरांत) को शौर्य चक्र मिलेगा।
President Murmu approves 412 Gallantry awards, other defence decorations to Armed Forces personnel on Republic Day
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/Qul8YNdEzZ#presidentMurmu #GallantryAwards #RepublicDay #ArmedForces pic.twitter.com/GiJJ8vRMXu
— ANI Digital (@ani_digital) January 25, 2023
---विज्ञापन---
और पढ़िए – राजस्थान के भरतपुर गिरा क्रैश एयरक्राफ्ट, एक पायलट की मौत
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 19 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 3 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, एक बार टू अति विशिष्ट सेवा मेडल, 32 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 8 युद्ध सेवा मेडल, एक बार टू सेना मेडल (वीरता) और 92 सेना पदक (वीरता) के लिए दिए जाएंगे। कुल 901 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें 140 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक (PMG), 93 को राष्ट्रपति के पुलिस पदक (PPM) और 668 को मेधावी सेवा (PM) के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
और पढ़िए – मध्य प्रदेश के मुरैना में सुखोई और मिराज फाइटर आपस में टकराए, दोनों पायलट सुरक्षित
140 वीरता पुरस्कारों में से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 80 पुलिसकर्मियों और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के 45 पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता के लिए पदक प्रदान किए गए। वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वालों में 48 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से, 31 महाराष्ट्र पुलिस से, 25 जम्मू-कश्मीर पुलिस से, नौ झारखंड से और दिल्ली पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल (BSF) से सात-सात कर्मी हैं। इनमें शेष अन्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों एवं CAPF के जवान हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें