Rashtrapati Bhavan Indonesians Sang Bollywood Song: देश के 76वें गणतंत्र दिवस में शिरकत करने के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो अपनी पहली राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं। प्रबोवो बतौर मुख्य अतिथि गणतंत्र दिवस के जश्न में शामिल होंगे। बीते दिन राष्ट्रपति भवन में उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं राष्ट्रपति भवन में डिनर के समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां इंडोनेशिया का एक प्रतिनिधिमंडल ने हिन्दी गानों के साथ समा बांध दिया है।
‘कुछ-कुछ होता है’ पर दी परफॉर्मेंस
राष्ट्रपति भवन के बैंक्वेट हॉल में शनिवार की शाम राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो के आगमन के उपलक्ष्य में भोज रखा गया था। इस भोज समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई शख्सियतें मौजूद थीं। इसी दौरान इंडोनेशिया के एक बैंड ने शाहरुख खान का गाना गुनगुनाना शुरू कर दिया। इस प्रतिनिधिमंडल ने शाहरुख खान के गाने ‘कुछ-कुछ होता है’ पर शानदार परफॉर्मेंस दी।
#WATCH | Delhi: A delegation from Indonesia sang Bollywood song ‘Kuch Kuch Hota Hai’ at the banquet hosted by President Droupadi Murmu in honour of Prabowo Subianto, President of Indonesia at Rashtrapati Bhavan. The delegation included senior Indonesian ministers.
The… pic.twitter.com/VH6ZHRTbNS
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 25, 2025
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर सजी राजधानी, चौक-चौबंद सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म का गाना
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इंडोनेशिया का बैंड पूरी धुन में ‘कुछ-कुछ होता है’ गाता नजर आ रहा है। यह गाना शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ का है। मशहूर गायक उदित नारायण और अल्का यागनिक ने इस गाने में अपनी आवाज दी है।
Indonesia President Prabowo Subianto at Rashtrapati Bhawan
‘Indonesia considers India a very great friend’
‘India supported us in our struggle for independence, we will never forget’
‘committed to promote closer partnership with India’ pic.twitter.com/fRaqTqmgc4
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 25, 2025
क्यों खास है इंडोनेशिया?
बता दें कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति का तीन दिवसीय भारत दौरा कई मायनों में अहम है। इस दौरान दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों पर बात करेंगे। रक्षा और व्यापार समेत कई मुद्दों पर समझौते किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया को भारत का अहम साझेदार बताया है। इंडोनेशिया न सिर्फ 10 आसियान देशों की लिस्ट में शामिल है बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में काफी स्ट्रैटिजिक लोकेशन में मौजूद है।
यह भी पढ़ें- पहली गणतंत्र दिवस परेड में कौन था भारत का अतिथि, इस साल के Chief Guest से क्या है कनेक्शन?