पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा से पहले तनाव का माहौल है। उत्तर 24 परगना के गोबरडांगा थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पूजा के पंडाल और मूर्तियों में आग लगा दी गई है। लोगों ने कहा कि सुबह 4 बजे पूजा पंडाल में कोई आग लगाकर चला गया। आग पंडाल के पीछे से लगाई गई है।
बता दें कि गोबरडांगा थाना क्षेत्र के बरगुम कचहरी बारी इलाके में अग्रदूत संघ क्लब पिछले 40 साल से बसंती पूजा का आयोजन करता रहा हैं शनिवार सुबह सदस्यों ने देखा कि पंडाल में पीछे से किसी ने आग लगाई। मूर्ति का एक हिस्सा जला हुआ था और मूर्ति पड़ी हुई थी। जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौेक पर पहुंचे।
लोगों ने की नारेबाजी
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने गोबरडांगा थाना क्षेत्र के बारी चौराहा इलाके में सड़क जाम कर नारेबाजी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई। गोबरडांगा थाना पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है अंधेरे में पंडाल में आग किसने लगाई। उधर रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर हावड़ा के जीटी रोड पर लगी अस्थाई दुकानों को पुलिस ने हटा दिया है।
ये भी पढ़ेंः रामनवमी पर खुलेगा भारत का पहला वर्टिकल ब्रिज, रामेश्वरम में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें खास बातें
राणाघाट में लगे विवादित पोस्टर
रामनवमी से पहले नादिया राणाघाट में होने वाली रैली से पहले पोस्टरों को लेकर राजनीतिक तनाव देखने को मिल रहा है। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने राणाघाट के विश्वास पारा क्षेत्र में भाजपा पार्टी कार्यालय के पास शुभेंद वापस जाओ वाला पोस्टर देखा। इसके बाद इलाके में हलचल मच गई। बता दें कि बीजेपी रामनवमी पर बंगाल में 2 हजार से अधिक शोभायात्राएं निकाल रही है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बीजेपी ने दावा किया है कि प्रदेश में 1 करोड़ से अधिक युवा इन शोभायात्राओं में शामिल होंगी। वहीं पुलिस ने शोभायात्रा में डीजे और बाइक पर बैन लगाया है।
ये भी पढ़ेंः बजट सेशन में वक्फ समेत 16 विधेयक पास, 100 फीसदी से ज्यादा कामकाज; जानें संसद का लेखा-जोखा