QR Code Scam By Demanding Donation For Ram Mandir: ठगों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, बल्कि फर्जी पेज और फर्जी QR कोड बनाकर लोगों से शेयर करके फंड मांगा जा रहा है। राम मंदिर अयोध्या के नाम पर यह ठगी हो रही है। अपने X अकाउंट पर पोस्ट डालकर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने मामले का खुलासा किया। वहीं विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने गृह मंत्रालय, DGP उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर भगवान राम और राम मंदिर के नाम पर ठगी करने वालों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
सावधान..!!
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बना कर कुछ लोग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे हैं। @HMOIndia @CPDelhi @dgpup @Uppolice को ऐसे लोगों के विरूद्ध विलम्ब कार्यवाही करनी चहिए। @ShriRamTeerth has not authorised any body to collect funds for this occasion. pic.twitter.com/YHhgTBXEKi— विनोद बंसल Vinod Bansal (@vinod_bansal) December 31, 2023
---विज्ञापन---
फोन पर बात करके कंफर्म की गई ठगी की बात
विनोद बंसल ने पोस्ट लिखकर बताया कि सोशल मीडिया पर फर्जी पेज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या उत्तर प्रदेश बनाया गया है। इस पेज पर एक QR कोड भी शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है कि राम मंदिर के नाम पर दान देने के इच्छुक लोग इस कोड को स्कैन करके चंदा दें। विश्व हिंदू परिषद के एक सदस्य ने पोस्ट में दिए गए नंबर पर कॉल करके बात की तो कॉलर ने बताया कि राम मंदिर के नाम पर ज्यादा से ज्यादा चंदा दें। चंदा देने वाले का नाम और नंबर डायरी में नोट किया जाएगा। जब मंदिर पूरा बन जाएगा तो दर्शन करने के लिए अयोध्या बुलाया जाएगा।
#Feelingblessed –
Australian Hindus like Hindus around the world are eagerly waiting for prana pratishta of Shri Ram mandir in Ayodhya on 22nd January .
Work for its construction is going on in full swing and each component is being made with ancient and Aurhentic dharmic… pic.twitter.com/EUI2174WqT— Jay Shah (@jayshahIN) December 31, 2023
लोगों ने ही VHP वर्करों से नंबर शेयर किया था
विनोद बंसल ने राम मंदिर के श्रद्धालुओं को जानकारी दी कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने किसी को भी मंदिर के नाम चंदा जमा करने के लिए अधिकृत नहीं किया है। इसलिए लोग इस तरह की ठगी से बचें। लोगों को राम मंदिर के नाम पर चंदा देने से पहले सावधानियां बरतनी होंगी। राम मंदिर का बनना खुशी का मौका है और ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण भेजे रहे हैं, लेकिन किसी से दान नहीं लिया जा रहा है। इस धोखाधड़ी का पता भी तब चला, जब अयोध्या वासियों ने राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगे जाने की बात कही। उनमें से ही एक ने VHP वर्करों को नंबर दिया, जिस पर बात करके सच पता लगाया गया।
यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, अब पर्ची से नहीं कर पाएंगे दर्शन, श्राइन बोर्ड ने की नई व्यवस्था
यह भी पढ़ें: वो मुस्लिम प्रोफेसर, जो रामलला के दर्शन करने को हैं बेताब, Ram Mandir निर्माण के लिए दिए थे एक लाख