---विज्ञापन---

देश

Rajasthan: जालोर में दिल दहला देने वाली घटना, टीचर ने बच्चे को पीटा, 25 दिन बाद हो गई मौत

Rajasthan: राजस्थान के जालोर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक टीचर ने बच्चे को बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जालोर जिले के सुराणा में 20 जुलाई को तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल द्वारा पानी का मटका छू लेने पर अध्यापक छैल सिंह ने […]

Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Apr 18, 2023 15:09
jalore news

Rajasthan: राजस्थान के जालोर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक टीचर ने बच्चे को बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जालोर जिले के सुराणा में 20 जुलाई को तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल द्वारा पानी का मटका छू लेने पर अध्यापक छैल सिंह ने इतनी पिटाई की कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को उपचार हेतु अहमदाबाद में एडमिट कराया गया था, जहां उपचार के दौरान आज 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

जालोर पुलिस ने किया ट्वीट
इस मामले में जालोर पुलिस का भी बयान सामने आया है। जालोर पुलिस ने ट्वीट कर कहा, उक्त घटना के संबंध में थाना सायला में प्रकरण पंजीबद्ध कर सीओ जालोर द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जालोर व सीओ जालौर द्वारा मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली गई। आरोपी को दस्तयाब किया गया। मौके पर शांति है।

---विज्ञापन---

jalore news

कई अस्पताल गए, लेकिन हो गई मौत
बच्चे के परिजन ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें लिखा है कि इंद्र कुमार को प्यास लगने के बाद उसने भूलवश दूसरे मटके से पानी पी लिया, इस पर अध्यापक छैल सिंह ने इंद्र को जातिसूचक शब्द कहते हुए उसी बेहरमी से पिटाई कर दी।

---विज्ञापन---

इससे उसके दाहिने कान में अंदरूनी चोट आई। कान में ज्यादा दर्द होने पर इंद्र अपने पिता की दुकान पर गया और मेडिकल से दवाई लेकर घर चला गया। बच्चे को ज्यादा दर्द होने के बाद बजरंग अस्पताल बागोड़ा, आस्था अस्पताल भीनमाल, त्रिवेणी अस्पताल भीनमाल, करणी अस्पताल डीसा मेहसाणा, गीतांजलि उदयपुर और सिविल अस्पताल अहमदाबाद लेकर घूमता रहा। आज उसकी मौत हो गई। परिजन ने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि इसलिए देरी से रिपोर्ट दे रहा हूं क्योंकि हम इंद्र कुमार के उपचार के लिए बाहर थे।

First published on: Aug 13, 2022 08:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.