In Pics: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) गुरुवार को रायसीना डायलॉग में बतौर मुख्य अतिथि भारत पहुंचीं। मेलोनी ने दिल्ली में पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। इसके बाद समकक्षीय इन नेताओं के बीच संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई।
इटैलियन पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने कहा, ‘पीएम मोदी दुनिया के सभी नेताओं के सबसे प्रिय हैं, वे दुनिया के प्रमुख नेता हैं।’ तारीफ के इन शब्दों को सुनकर दूसरे डायस पर खड़े पीएम मोदी मुस्करा पड़े। अब आइए 9 फोटो में देखें इटली की पीएम जियोर्जिया की भारत यात्रा…
पीएम मोदी ने इटैलियन पीएम जियोर्जिया का स्वागत किया। जियोर्जिया ने कहा, ‘रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को बातचीत की प्रक्रिया से खत्म करने में भारत और पीएम मोदी अहम भूमिका निभा सकते हैं।’
पीएम मोदी और पीएम जियोर्जिया के बीच अक्षय ऊर्जा, हाइड्रोजन, आईटी, टेलीकॉम, सेमीकंडक्टर और अंतरिक्ष के क्षेत्र में दोनों देशों के संबंध मजबूत करने पर बल दिया गया है।
दोनों समकक्षीय नेताओं ने भारत और इटली के बीच स्टार्ट अप ब्रिज की स्थापना की घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश रक्षा सहयोग के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।
इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी 2022 में निर्वाचित हुई थीं। वे इटली की पहली और सबसे कम उम्र की पीएम हैं। पीएम मोदी ने इसके लिए उन्हें बधाई दी।
इस वर्ष भारत और इटली अपने द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर भारत-इटली साझेदारी को सामरिक भागीदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है।
इटली पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के मंत्रिमंडल से भी मुलाकात की। इंडो-पैसिफिक में इटली की सक्रीय भागीदारी का पीएम मोदी ने स्वागत किया है।
इटली की पीएम राजघाट भी पहुंचीं। यहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
रायसीना डायलॉग में 100 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इसका उद्घाटन आज दिल्ली में किया गया।
रायसीना डायलॉग 2022 में 90 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इससे पहले 2021 में इसे वर्चुअली आयोजित किया गया था।
यह भी पढ़ें: G-20 समिट में पीएम मोदी बोले- ग्लोबल वार्मिंग से ये देश सबसे ज्यादा प्रभावित, प्राकृतिक आपदाओं पर जताई चिंता