Rahul Gandhi Reaction on Amit Shah: संसद में गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से पंडित जवाहरलाल नेहरू पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रियां सामने आई है। राहुल गांधी ने संसद में पंडित जवाहरलाल नेहरू पर इस तरह की टिप्पणी करने पर अमित शाह की आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री शाह के बयान से ऐसा लगता है कि उन्हें इतिहास की कोई जानकारी नहीं है। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि इस तरह की बाते करके वो प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं, क्योंकि वो इन जरूरी मुद्दों पर बात करने से डरते हैं।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says "…The basic issue is caste-based census and who is getting people's money? They do not want to discuss this issue, they run away from this. We will take this issue forward and make sure that the poor get what they deserve…Even our CM in… pic.twitter.com/Jp3eJmI9TT
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 12, 2023
अमित शाह को इतिहास का ज्ञान नहीं
संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें संसद में अमित शाह की बाते सुनकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें इतिहास की कोई जानकारी नहीं है। इसी के साथ राहुल ने ये भी कह दिया कि वैसे भी उन्हें अमित शाह से इतिहास के ज्ञान की उम्मीद नहीं है, क्योंकि शाह हमेशा इतिहास का रिराइट करते रहते हैं। पंडित नेहरू भारत के लिए सालों तक जेल में रहे और उन्होंने देश के लिए अपनी जान तक दे दी।
VIDEO | "Pandit Nehru gave his life for the country, was in jail for years. It appears that Amit Shah is not aware about the history. This is all just to distract from the basic issue which is the caste-based survey and where the country's is wealth going? They don't want to… pic.twitter.com/BhuvxIn4OJ
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2023
मूल मुद्दों से ध्यान भटकाना
राहुल ने अमित शाह पर आरोप लगाया कि वो इस तरह की बाते करके सिर्फ मूल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि शाह जातीय जनगणना और देश का पैसा कहां जा रहा है? इस तरह के मुद्दे पर बात करने से बचते हैं और डरते हैं। भाजपा चाहे जितना मुद्दा भटकाने की कोशिश कर लें, लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे को आगे बढ़ाएगी और गरीबों का हक उन्हें दिलवा कर रहेंगी।
यह भी पढ़ें: आईपीसी और सीआरपीसी में होगा बदलाव! अमित शाह आज संसद में पेश कर सकते हैं 3 नए विधेयक
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री
वहीं, छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री और उसके लिए भाजपा की पसंद पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में एक ओबीसी को चुना है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का भी सीएम OBC ही था, अब उन्होंने OBC मुख्यमंत्री उतारा हैं।