---विज्ञापन---

संसद विवाद के बीच बोले राहुल गांधी, ‘भारत विरोधी कुछ नहीं कहा’

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को संसद पहुंचे हैं। लंदन में दिए उनके बयान को लेकर सोमवार से ही सत्ता पक्ष संसद में हंगामा कर रहा है। इस बीच राहुल गांधी ने कहा कि मैंने भारत विरोधी कुछ भी नहीं बोला अगर वे अनुमति देंगे तो मैं संसद के अंदर बोलूंगा। I didn’t […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 16, 2023 15:08
Share :
Rahul gandhi
Rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को संसद पहुंचे हैं। लंदन में दिए उनके बयान को लेकर सोमवार से ही सत्ता पक्ष संसद में हंगामा कर रहा है। इस बीच राहुल गांधी ने कहा कि मैंने भारत विरोधी कुछ भी नहीं बोला अगर वे अनुमति देंगे तो मैं संसद के अंदर बोलूंगा।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Parliament Budget Session: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे, 2 बजे से फिर शुरू होगी सदन की कार्यवाही

राहुल गांधी के बयान में पर संसद में जारी है गतिरोध 

संसद में गांधी को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच बड़े पैमाने पर गतिरोध देखा गया है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अडानी-हिंडनबर्ग मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी ने मांग की है कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर भारत का अपमान करने के लिए संसद से माफी मांगें।

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता द्वारा माफी की भाजपा की मांग को दोहराते हुए कहा, “राहुल गांधी जो कहते हैं, वह वही भाषा है जो देश और बाहर भारत विरोधी हैं।”

और पढ़िए –Jammu and Kashmir: महबूबा मुफ्ती ने पुंछ में शिवलिंग का किया जलाभिषेक, भाजपा ने कहा- ये ‘नौटंकी’ है

राहुल गांधी नहीं मांगेंगे माफी-कांग्रेस

सत्तारूढ़ भाजपा लंदन में गांधी की टिप्पणियों के लिए उनकी निंदा करती रही है और भारत को बदनाम करने के लिए उनसे माफी की मांग करती रही है। कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान में वायनाड के सांसद ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है और विपक्ष की आवाजों को दबाया जा रहा है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी इस टिप्पणी पर माफी नहीं मांगेंगे।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Mar 16, 2023 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें