Rahul Gandhi New Look: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ब्रिटेन में नए लुक में नजर आए हैं। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने बुधवार को ब्रिटेन पहुंचे राहुल गांधी अलग अंदाज में दिखे। कपड़े से लेकर उनका लुक सबकुछ बदला था। पिछले तीन महीने से टीशर्ट और जींस में दिखने वाले राहुल सूट में दिखे।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बढ़ी हुई उनकी दाढ़ी भी गायब दिखी। राहुल गांधी का नया लुक दाढ़ी वाला ही है लेकिन उन्होंने दाढ़ी को ट्रिम कर दिया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में विजिटिंग फेलो के तौर पर ‘Learning to listen in the 21st century’ विषय पर लेक्चर देने पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी 5 मार्च को पश्चिम लंदन में प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे।
Our @CambridgeMBA programme is pleased to welcome #India's leading Opposition leader and MP @RahulGandhi of the Indian National Congress.
He will speak today as a visiting fellow of @CambridgeJBS on the topic of "Learning to Listen in the 21st Century". pic.twitter.com/4sTysYlYbC
---विज्ञापन---— Cambridge Judge (@CambridgeJBS) February 28, 2023
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चर्चा में रही थी राहुल गांधी की दाढ़ी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनकी बढ़ी दाढ़ी चर्चा में रही थी। यात्रा के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बन गया था कि आखिर राहुल गांधी अपनी दाढ़ी कब कटाएंगे।
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। 12 राज्यों से होते हुए श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन हुआ था। साढ़े चार महीने के दौरान राहुल गांधी और अन्य लोगों ने करीब 4,000 किलोमीटर की दूरी तय की थी।