Rahul Gandhi Ladakh Visit: कांग्रेस के पूर्व राहुल गांधी इस समय लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान के दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं। अपने इस दौरे के चौथे दिन राहुल गांधी ने लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 79वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी पैंगोंग झील और नुब्रा घाटी के बाद कारगिल जिले भी जा सकते हैं।
पैंगोंग झील पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और लोग इससे बहुत परेशान है। उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय लोग चहाते हैं कि राज्य नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलनी चाहिए।
#WATCH | "There were so many complaints from the people of Ladakh, they are not happy with the status that has been given to them, they want representation and there is a problem of unemployment…people are saying that the state should not be run by bureaucracy but state must be… pic.twitter.com/bymmXRci1H
— ANI (@ANI) August 20, 2023
---विज्ञापन---
इसके साथ ही राहुल गांधी ने भारतीय सीमा में चीनी सेना के घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि चीनी सेना भारतीय इलाके में घुस आई है और चरागाह की जमीन उनकी छीन ली है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि भारत की एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई है। जो सच नहीं है। यहां चिंता की बात है।
#WATCH | " Here, the concern is of course China has taken away the land…people have said that China's army has entered the area and their grazing land was taken away but PM said that not an inch of land was taken away, but this is not true, you can ask anyone here…": Rahul… pic.twitter.com/quIGZHpHqP
— ANI (@ANI) August 20, 2023
इससे पहले राहुल गांधी ने लेह से पैंगोंग तक मोटरसाइकिल से सफर की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका फोटे भी शेयर किया। अपने उस पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा ‘मेरे पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।’
#Congress MP #RahulGandhi, who is currently on a trip to #Ladakh, rode his KTM 390 Duke motorbike from #Leh city to picturesque Pangong lake.
In an Instagram post, senior Congress leader said: "On our way to Pangong lake, which my father used to say, is one of most beautiful… pic.twitter.com/PeVSsARkkJ
— IANS (@ians_india) August 19, 2023
आपको बता दें कि अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अलग लद्दाख को एक नया केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था, जिसके बाद राहुल गांधी का यह पहला दौरा है। राहुल गांधी का कहना है कि उनका यह दौरा गैर राजनीतिक है। उन्होंने आगे कहा कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान ही वो लद्दाख आना चाहते थे, लेकिन लॉजिस्टिकल कारणों से ऐसा नहीं हो सकता है। राहुल गांधी ने कहा कि अपने इस दौरे के दौरान वो जनता के दिल की बात सुन रहे हैं और उनकी समस्याओं के समझने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राजीव गांधी की 79वीं जयंती आज, देश कर रहा नमन, राहुल गांधी ने पैंगोंग झील के तट पर दी श्रद्धांजलि
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें