---विज्ञापन---

देश

‘कभी ‘मृत लोगों’ के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला’, राहुल गांधी ने क्यों कहा- धन्यवाद चुनाव आयोग?

बिहार SIR में मृत बताए गए लोग मंगलवार को राहुल गांधी से मिलने के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे।राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राहुल गांधी उन लोगों से बातचीत करते दिख रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 13, 2025 19:33
Rahul Gandhi, Election Commission, Bihar SIR, Bihar News, Rahul Gandhi News, Congress Leader Rahul Gandhi, राहुल गांधी] चुनाव आयोग, बिहार एसआईआर, बिहार समाचार, राहुल गांधी समाचार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी
राहुल गांधी बिहार SIR में मृत बताए गए लोगों के साथ मुलाकात करते हुए।

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा बिहार SIR में मृत बताए गए लोगों के साथ चाय पी है। उन्होंने अपने दिल्ली स्थित कार्यालय में इन लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी लोगों से मिलते दिख रहे हैं। ये सभी लोग बिहार से मंगलवार सुबह ही दिल्ली पहुंचे थे।

सुना है आप जीवित नहीं हो, कैसे पता चला

राहुल गांधी ने मुलाकात के दौरान कहा कि कभी ऐसे लोगों के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला था। आज चुनाव आयोग ने ऐसा करके दिखाया है। राहुल गांधी ने बिहार SIR मृत दिखाए गए लोगों से पूछते हैं सुना है आप जीवित ही नहीं हो। इसका पता आपको कैसे लगा। इस पर उन लोगों ने बताया कि जब उन्होंने जांच की तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अच्छा चुनाव आयोग ने आपको मार दिया।

ये भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी की जान को खतरा’, पुणे की अदालत में कांग्रेस सांसद के वकील ने किया दावा

---विज्ञापन---

एक पंचायत में चुनाव आयोग ने 50 लोगों को मृत दिखाया

राहुल गांधी ने आगे कहा कि आपको क्या लगता है, आपके जैसे और कितने लोग होंगे। आप वैसे कितने पोलिंग बूथ से हैं? इसके जवाब में वह कहते हैं कि एक पंचायत में कम से कम 50 ऐसे लोग हैं जिन्हें मृत बताकर नाम काट दिए गए हैं। यहां मौजूद लोग 3 से 4 बूथे से हैं। कई लोग अभी तक यहां पहुंचे ही नहीं है वो अभी रास्ते में हैं।

खुद को जिंदा दिखाने के लिए 6 घंटे खड़ी रही महिला

बिहार SIR में मृत दिखाए गए लोगों ने कहा कि वो सभी तेजस्वी यादव की विधानसभा सीट राघोपुर क्षेत्र से हैं। हमारे साथ मौजूद महिला को भी मृत दिखाया गया है। खुद को जिंदा बताने के लिए ये महिला करीब 6 घंटे तक सुप्रीम कोर्ट में खड़ी रही है। उन सभी की यही मांग है कि बिहार में जिन 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, उनकी जानकारी दी जाए। साथ ही ये बताया जाए कि वो 36 लाख लोग कौन हैं तो शिफ्ट किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी से चल रही चंद्रबाबू नायडू की बात’, वोट चोरी पर घमासान के बीच जगन मोहन रेड्डी का बड़ा दावा

डेटा दे देंगे तो सारा खेल खत्म हो जाएगा

इस पर राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग ये डेटा नहीं देना चाहता है। अगर उन्होंने डेटा दे दिया तो उनका सारा खेल खत्म हो जाएगा। इस पर वहां मौजूद लोगों ने कहा कि हम सिर्फ ये चाहते हैं कि महागठबंधन मिलकर बिहार को बचाए। राहुल गांधी कहते हैं हमारी इसको रोकने की पूरी कोशिश है। आरजेडी और हमारी पार्टी मिलकर ये कोशिश कर रही है। इन्हें रोक देंगे। बईमानी नहीं होगी, वोट चोरी नहीं होने देंगे।

First published on: Aug 13, 2025 06:23 PM

संबंधित खबरें