---विज्ञापन---

‘बीजेपी की मनुवादी सोच के कारण हो रहीं ऐसी घटनाएं’, देवास-बालासोर मामलों पर क्या बोले राहुल गांधी?

Rahul Gandhi On Balasore Dewas Incidents : देश के अलग-अलग राज्यों में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार की शह के बिना यह संभव नहीं है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Dec 30, 2024 14:59
Share :
Rahul Gandhi Congress
Rahul Gandhi (File Photo)

Rahul Gandhi On Balasore Dewas Incidents : देश में देवास और बालासोर की घटनाएं तूल पकड़ती जा रही हैं, जहां दलितों के साथ अत्याचार करने का आरोप लगा है। इसे लेकर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की मनुवादी सोच की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एक तरफ मध्य प्रदेश के देवास में दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या की गई तो दूसरी तरफ ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा गया है। ये दोनों घटनाएं दुखद, शर्मनाक और अत्यंत निंदनीय हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘दलित होने की वजह से मारा गया’, न्यायिक हिरासत में मरने वाले व्यक्ति के परिजनों से मिले राहुल गांधी

ऐसी बर्बरता बर्दाश्त नहीं : राहुल गांधी

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की मनुवादी सोच के कारण उनके शासन वाले राज्यों में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं है। देश के बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे उनके साथ खड़े हैं। उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : संसद में धक्कामुक्की: कांग्रेस की शिकायत पर एक्शन, क्राइम ब्रांच करेगी जांच 

जानें क्या हुई थीं घटनाएं?

आपको बता दें कि एमपी के देवास जिले में दलित युवक मुकेश लोंगरे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस कस्टडी में युवक के साथ बर्बरता की गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई। दूसरा मामला ओडिशा के बालासोर का है, जहां पेड़ में बांधकर दलित महिलाओं को जमकर मारा पीटा गया।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Dec 30, 2024 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें