---विज्ञापन---

देश

कौन हैं चंद दिनों में भारत से गिरफ्तार 7 ‘गद्दार’, पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप

भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जासूसी के आरोप में बीते 11 दिन में एक महिला यूट्यूबर समेत 7 लोगों को पकड़ा गया है। गत रविवार को यूपी के मुरादाबाद जिले से जासूसी के आरोप में शहजाद को पकड़ा गया, इसके पहले हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, नूंह जिले से अरमान और कैथल से भी जासूसों को गिरफ्तार किया गया।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 19, 2025 10:03
Jyoti Malhotra
पाकिस्तानी जासूसी ज्योति मल्होत्रा, अरमान, नोमान इलाही

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जिससे पूरे देश में आक्रोश मच गया था। इसी दौरान भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस बीच भारतीय सेना ने कई आतंकियों को ठिकाने लगाया। बता दें कि भारत के खिलाफ हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश से 11 दिनों में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जासूसों का पता लगाने में ये सिलसिला 8 मई से शुरू हो गया था। पाकिस्तान के लिए जासूसी के 2 आरोपियों को पंजाब से तो 4 हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। बीती रात शहजाद नाम के शख्स को मुरादाबाद से पकड़ा गया। जासूसी के आरोप में पकड़े गए लोगों में एक महिला भी शामिल है। इसके बाद 13 मई को हरियाणा के पानीपत से नोमान इलाही नामक जासूस को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद हिसार, नूंह और कैथल से भी जासूसों को गिरफ्तार किया गया। नीचे लिस्ट में देख सकते हैं जासूसों के नाम।

यूपी के मुरादाबाद से शहजाद

---विज्ञापन---

बता दें कि एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर जासूसी करने वाले रामपुर निवासी शहजाद को रविवार को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि वह आईएसआई के कई हैंडलर्स के संपर्क में था और गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था। साथ ही, हैंडलर्स के इशारे पर आईएसआई के कई एजेंट्स को पैसा भी पहुंचाता था। गहनता से जांच करने पर पता चला कि रामपुर के टांडा स्थित आजाद नगर का रहने वाला शहजाद बीते कई वर्षों से पाकिस्तान जाता-आता है। वह चोरी छिपे भारत व पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले व अन्य सामान अवैध रूप से सीमा पार से लेकर आता है और इसकी आड़ में आईएसआई के लिए काम करता है। वह आईएसआई के एजेंट्स से लगातार संपर्क में है और देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं साझा की हैं।

यह भी पढ़ें : Air India Advisory: इंडिगो के बाद एयर इंडिया ने भी की 8 शहरों की फ्लाइट कैंसिल, पढ़ें एडवाइजरी

---विज्ञापन---

पंजाब से पकड़े गए 2 आरोपी

बता दें कि सबसे पहले पाकिस्तान की मदद के आरोप में 2 लोग पंजाब से पकड़े गए, जिनका नाम गजाला और यमीन मोहम्मद है। पंजाब की मलेरकोटला पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था, कि दिल्ली पाकिस्तान हाई कमिशन में काम करने वाला दानिश अक्सर इनको मिलता था। यह पाकिस्तान का वीजा लगवाने उसके पास जाते थे। इतना ही नहीं उसके द्वारा उनके मोबाइल पर पैसे भी ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए हैं।

14 मई को हरियाणा से पकड़ा गया जासूसी का आरोपी

हरियाणा पुलिस ने 14 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में नोमान इलाही नाम के एक युवक को पानीपत से गिरफ्तार किया। नोमान से अभी भी पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि नोमान पाकिस्तान के कुछ व्यक्तियों के संपर्क में है। वो उनको संवेदनशील सूचनाएं मुहैया करवाता था। इसको लेकर जो भी इलेक्ट्रॉनिक इक्यूपमेंट है उनको भी सीज किया गया है। नोमान कैराना गांव का रहने वाला है और अभी पानीपत में ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। नोमान से पूछताछ की गई और जो इसके खिलाफ साक्ष्य मिले उसके आधार पर ही गिरफ्तारी की गई। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

कैथल से जासूसी के आरोप में पकड़ा देवेंद्र सिंह

बता दें कि नोमान इलाही के बाद हरियाणा के कैथल जिले से पाकिस्तान की मदद के आरोप में 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि देवेंद्र ने भारत के सैन्य ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी समेत सेना की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को भेजी। जब उससे पूछताछ की गई तो पुलिस को चौंकाने वाले खुलासे मिले। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कबूल किया कि वह कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजाब साहिब जैसे धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने गया था। इसी दौरान वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया।

ये भी पढ़ें- High BP Myths: हाई ब्लड प्रेशर से जुड़े 5 झूठ और फैक्ट्स, कहीं आप तो नहीं करते विश्वास

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार

पाकिस्तान के खिलाफ जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा की हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोप है कि ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नम के अधिकारी के संपर्क में थी। दानिश ने उसे पाकिस्तान भी भेजा था। ज्योति मल्होत्रा जो एक अपना ट्रैवल चैनल चलती है, वह पाकिस्तान भी गई थी और कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान में शेयर कर रही थी।

आरोप यह भी है कि ज्योति की पाकिस्तान के इंटेलिजेंस के अधिकरियो से भी मुलाकात हुई। भारत आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जानकारी साझा करने लगी। पंजाब पुलिस ने मलेरकोटला से गजाला और उसके साथी को गिरफ्तार किया तो उनसे पूछताछ में ज्योति समेत पकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे लोगों के नाम सामने आए। इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी कमलजीत ने बताया था, कि ज्योति मल्होत्रा के लैपटॉप और मोबाइल से कुछ संदिग्ध सामग्री प्राप्त हुई है। ज्योति को पांच दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

नूंह से जासूस अरमान गिरफ्तार

बता दें कि हरियाणा पुलिस ने नूंह जिले से जासूसी के आरोप में अरमान को गिरफ्तार किया गया है। अरमान को नूंह जिले के थाना नगीना के अंतर्गत गांव राजाका से गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि वो व्हाट्सएप के माध्यम से देश सैन्य गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान को भेजता था। आरोपी की पहचान अरमान पुत्र जमील निवासी राजाका थाना नगीना के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें-  आतंकियों के दो सहयोगी शोपियां से गिरफ्तार, संदिग्ध गतिविधियों में दिखे शामिल

First published on: May 19, 2025 09:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें