TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

प्रियंका गांधी के बेटे ने की सगाई, मंगेतर अवीवा बेग के साथ जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे रेहान

प्रियंका गांधी के बेटे ने की सगाई, मंगेतर अवीवा बेग के साथ जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे रेहान

रेहान वाड्रा और अवीवा बेग 7 साल से रिश्ते में हैं और अब रिश्ते को शादी का नाम देने जा रहे हैं.

गांधी परिवार में जल्द शादी की शहनाई बजने वाली है, क्योंकि कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने सगाई कर ली है. सूत्रों के अनुसार, 24 वर्षीय रेहान ने बेहद निजी प्रोग्राम में अपनी 7 साल पुरानी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को सगाई की अंगूठी पहनाई और अब जल्दी ही वे दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों परिवारों की रजामंदी से सगाई हुई है और जल्दी ही शादी की तारीख अनांउस की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, चाय पार्टी में PM मोदी ने पूछे थे फायदे, आपको भी चौंका देगी Blue Turmeric

---विज्ञापन---

परिवारों का आधिकारिक बयान नहीं आया

बता दें कि रेहान और अवीवा की सगाई पर दोनों परिवारों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन रेहान और अवीवा 7 साल से रिलेशनशिप में थे और हाल ही में रेहान ने अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया था. फिर रेहान और अवीवा ने अपने परिजनों से शादी की बात की और वे मान गए. परिजनों की सहमति से ही सगाई हुई है. सगाई का कार्यक्रम बेहद प्राइवेट रहा, जिसमें दोनों परिवार और करीबी लोग एवं रिश्तेदार ही मौजूद थे.

---विज्ञापन---

पॉलिटिक्स से दूर रहते हैं लंदन में पढ़े रेहान

बता दें कि रेहान इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं. नेचर फोटोग्राफी उनका पैशन है और वे ट्रैवलिंग का भी शौक रखते हैं. रेहान दिल्ली में ही बीकानेर हाउस में 'डार्क परसेप्शन' नाम से सोलो एग्जीबिशन भी ऑर्गेनाइज कर चुके हैं, जो क्रिकेट खेलते समय उनकी आंख में चोट लगने के बाद लाइट, प्लेस और टाइम को लेकर उनके अनुभवरों पर बेस्ड थी. रेहान पॉलिटिक्स से दूर रहते हैं. दिल्ली और देहरादून से स्कूलिंग के बाद रेहान हायर एजुकेशन के लिए लंदन चले गए थे.

यह भी पढ़ें: संसद की सीढ़ियों पर बहन प्रियंका को क्यों रोकते दिखे राहुल गांधी? दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल

बता दें कि रेहान की मां प्रियंका गांधी वाड्रा भी फोटोग्राफी की शौकीन हैं. प्रियंका गांधी के पिता राजीव गांधी भी फोटोग्राफी का शौक रखते हैं. वहीं रेहान की मंगेतर अवीवा बेग दिल्ली की ही रहने वाली है और वे भी फोटोग्राफर हैं.


Topics:

---विज्ञापन---