Priyanka Gandhi challenges BJP: दिल्ली के रामलीला मैदान पर कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भाजपा को भी इस बात का एहसास है कि जनता का विश्वास खो चुका है, जैसा कि संसद के गलियारों में विपक्षी सांसदों से बचने और उनसे नजरें न मिलाने के उनके तरीके से स्पष्ट है. संसद में एक सत्र में मुश्किल से एक या दो बहसें होती हैं. जब राहुल जी ने मुद्दा उठाया, खरगे जी ने मुद्दा उठाया कि हम ईवीएम के जरिए वोटों की चोरी पर बहस करना चाहते हैं, तो वे डर गए. वे सहमत नहीं हुए. आखिर वे कैसे सहमत हुए? सरकार जनता की वास्तविक समस्याओं को उठाने से डरती है. जब राहुल गांधी ने चुनाव में एसआईआर और वोट चोरी के मुद्दे पर चर्चा करने को कहा, तो वे डर गए और सहमत नहीं हुए. आखिर में ही वे वंदे मातरम पर चर्चा करने के लिए राजी हुए. अंत में हम सिर्फ इस बात पर चर्चा कर पाए कि राष्ट्रगान किसका है, कैसे बना और क्यों बना, लेकिन बेरोजगारी, महंगाई, कागजी लीक जैसी बड़ी समस्याओं पर चर्चा करने की हिम्मत उनमें नहीं है.
#WATCH | Delhi | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "In the Parliament hardly there are one or two debates in a session.When Rahul ji raised the issue, Kharge ji raised the issue that we want to debate on the way votes are being stolen through the EVMs, they got scared. They… pic.twitter.com/dG6veyvSkx
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 14, 2025
बिहार चुनाव हारने पर निराश होने की जरूरत नहीं
सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि वे निष्पक्ष चुनाव लड़ें. उन्हें मतपत्र पर चुनाव लड़ने दीजिए, वे खुद जानते हैं कि वे कभी नहीं जीतेंगे. आज आपको बिहार चुनाव हारने पर निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पूरा देश देख रहा है कि वे धांधली करके जीत रहे हैं…” प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि संसद में मुझे साफ दिख रहा है कि भाजपा का आत्मविश्वास कम हो गया है, वे हमारी आंखों में आंखें मिलाकर बात नहीं कर सकते. आत्मविश्वास इसलिए कम हुआ है क्योंकि जनता भाजपा, उनकी सरकार, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह पर भरोसा नहीं करती और लोगों का विश्वास उनसे टूट चुका है.
RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का बयान सुनिए
#WATCH | Delhi | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "…Listen to RSS Chief Dr Mohan Bhagwat's statement, the world doesn't look at truth, it looks at power. Whoever has power is respected. This is Mohan Bhagwat's thinking. This ideology belongs to the RSS. Our… pic.twitter.com/pieME85ycX
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 14, 2025
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का बयान सुनिए, दुनिया सच को नहीं देखती, वह ताकत को देखती है, जिसके पास ताकत होती है, उसी की इज्जत होती है. यह मोहन भागवत की सोच है. यह विचारधारा RSS की है. हमारी विचारधारा, भारत की विचारधारा, हिंदुत्व की विचारधारा, दुनिया के हर धर्म की विचारधारा कहती है कि सच सबसे ज़रूरी चीज़ है. मोहन भागवत कहते हैं कि सच बेकार है, ताकत ज़रूरी है…मैं आपको इस मंच से गारंटी देता हूं, आप देखेंगे, सच का साथ देकर, सच के पीछे खड़े होकर, हम नरेंद्र मोदी और अमित शाह, RSS की सरकार को भारत से हटा देंगे.”










