नई दिल्ली: देश की जानी-मानी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो एयरलाइंस के प्रबंध निदेशक (Managing Director) राहुल भाटिया को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने तलब किया है। मामला एयरपोर्ट पर सांसदों का प्रोटोकॉल भंग करने का है। इस मामले में कंपनी के बॉस भाटिया को अब 30 अगस्त को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होकर जवाब देना होगा। दूसरी ओर उसी दिन समिति ने दो सांसदों को भी बुलाया है। इनमें एक पर सदन की गरिमा भंग करने का आरोप है।
-
एयरपोर्ट पर सांसदों का प्रोटोकल भंग किए जाने की शिकायत के बाद भेजा है समिति ने नोटिस; 30 अगस्त को होना होगा पेश
दरअसल, कई सांसदों ने इंडिगो एयरलाइंस के प्रबंधन पर एयरपोर्ट्स पर तय प्रोटोकॉल के हिसाब से सुविधाएं और शिष्टाचार नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए लोकसभा की विशेषाधिकार समिति (The Privilege Committee of Lok Sabha) ने एयरलाइस कंपनी के एमडी राहुल भाटिया को समन जारी किया है। सम्मन में राहुल भाटिया को आगामी 30 अगस्त को समिति के सामने प्रस्तुत होने के निर्देश की बात लिखी हुई है।
और पढ़ें – 2024 के लोकसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें जीतेंगे : रामदास आठवले
सांसदों को चाहिए ये सुविधाएं
इस मामले में यहां उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि इससे पहले वर्ष 2021 में भी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस कंपनियों को एक पत्र लिखा था। जहां तक इस पत्राचार के कारण की बात है फ्लाइट्स में सांसदों की तरफ से सीट की कन्फर्मेशन की मांग की जाती है। साथ ही पहली कैंसल हो चुकी सीट देने का निर्देश मंत्रालय की तरफ से दिया गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर स्टाफ को सांसदों को चेक-इन में मदद करने के लिए भी कहा गया है।
बताया जाता है कि सांसदों की तरफ से एयरपोर्ट्स पर संसद के स्टीकर को मानते हुए कार पार्किंग विशेष सुविधा की भी मांग की जा रही है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया वेटिंग के दौरान लाउंज में चाय-कॉफी भी ऑफर करती है। अब ये सुविधाएं नहीं मिलने की स्थिति में सांसदों ने शिकायत अपनी विशेषाधिकार समिति को की है।
नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी और भाजपा सांसद को भी भेजा गया बुलावा
उधर, लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की तरफ से सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे कॉन्ग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को भी सम्मन किया गया है। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सदन की गरिमा भंग करने के आरोप में उन्हें भी 30 अगस्त को ही समिति के सामने पेश होना होगा। यहा बता देना जरूरी है कि 18 अगस्त की बैठक में समिति ने अधीर रंजन को अपनी बात रखने का मौका देने पर फैसला हुआ था। इतना ही नहीं, अपनी शिकायत के संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी बुलाया है।