---विज्ञापन---

PM-KISAN Yojana : प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की 15वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

PM-KISAN Yojana 15th installment released :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी झारखंड यात्रा के दौरान पीएम-किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी कर दी है, हम बता रहे हैं कि आपको अपना नाम कैसे चेक करना है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 15, 2023 17:13
Share :

PM-KISAN Yojana 15th installment released : पीएम-किसान सम्मान निधि योजना का इंतजार कर रहे किसानों के लिए राहत की खबर है। बता दें कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी झारखंड यात्रा के दौरान, किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी कर दी है। योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को लगभग 18,000 करोड़ रुपये की किस्त जारी की गई है। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपकी किस्त आई है या नहीं, इसके लिए हम आपको पीएम-किसान किस्त चेक करने के बारे में बताने जा रहे हैं। दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त देख पाएंगे।

---विज्ञापन---

ऐसे चेक करें अपना नाम

1. पीएम किसान सम्मान निधि चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम-किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
2. इसके बाद आप वेबसाइट पर दाईं ओर डैशबोर्ड पर दिख रहे टैब पर जाएं।
3. तीसरे स्टेप में आपको अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी देनी होगी।
4. इसके बाद आपको Get Report का आइकॉन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
5. इतना सब करने के बाद आपको ‘लाभार्थियों की सूची'(beneficiaries list) मिल जाएगी, लिस्ट में अल्फा-बेंटिक क्रम के अनुसार आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

बता दें कि साल 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य देश भर में लघु यानी छोटे किसानों को सहायता प्रदान करना है। साल में 2000 रुपये की तीन किस्तें सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती हैं।

यह भी पढ़ें- कुमारस्वामी के घर के बाहर लगे ‘बिजली चोर’ के पोस्टर, पुलिस ने हटवाए

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 15, 2023 05:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें