---विज्ञापन---

कुमारस्वामी के घर के बाहर लगे ‘बिजली चोर’ के पोस्टर, पुलिस ने हटवाए

Electricity Thief Posters outside JD(S) office : एचडी कुमारस्वामी पर बिजली चोरी के आरोप लगने के बाद अब उनके घर के बाहर बिजली चोर के पोस्टर लगे हैं, बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस ने एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए थे।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 15, 2023 16:00
Share :

Electricity Thief Posters outside JD(S) office: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर दिवाली पर बिजली चोरी के आरोप लगने के बाद जेडी(एस) मुख्यालय बेंगलुरु, की दीवारों पर कुछ पोस्टर लगे हैं, पोस्टर में उनको बिजली चोर बताया गया। इसके बाद इन पोस्टरों को प्रदर्शित करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। बता दें कि बेंगलुरु पुलिस को जब इसके बारे में पता चला तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पोस्टर को हटा दिया।

यह भी पढ़ें- कितनी प्रॉपर्टी के मालिक थे Subrata Roy, अब कौन संभालेगा Sahara Empire, परिवार में कौन-कौन?

कांग्रेस ने किया था कटाक्ष

कर्नाटक कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी पर दीपावली के दौरान अपने जेपी नगर आवास को रोशन करने के लिए अवैध रूप से बिजली चोरी करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक कैप्शन के साथ एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कुमारस्वामी पर कटाक्ष किया गया। पोस्ट में लिखा था, दुनिया के एकमात्र ईमानदार व्यक्ति एचडी कुमारस्वामी ने अपने जेपी नगर आवास को बिजली के खंभे से सीधे अवैध बिजली कनेक्शन का उपयोग करके सजावटी रोशनी से रोशन किया था। यह दुखद है कि ऐसी गरीबी के कारण एक पूर्व सीएम को बिजली चोरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

कुमार स्वामी ने दी सफाई

कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि एक निजी डेकोरेटर की गलती थी, जिससे डायरेक्ट पास के बिजली के खंभे से बिजली जुड़ गई थी। आगे उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी होने पर उन्होंने तुरंत अवैध कनेक्शन को हटा दिया और सीधे घर के बिजली मीटर से जोड़ दी।

HISTORY

Written By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 15, 2023 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें