PM Modi Phone Call to Team India: टी20 विश्व कप के फाइनल में शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दे दी। 17 साल बाद टी20 विश्व कप की ट्रॉफी घर लाने के लिए टीम इंडिया को हर तरफ से मुबारकबाद मिल रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने भारतीय टीम की तारीफ की है।
पीएम मोदी ने किया फोन
टीम इंडिया की जीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर खुशी जाहिर की। तो आज सुबह उन्होंने भारतीय टीम से फोन पर भी बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने रोहित शर्मा की कप्तानी से लेकर विराट कोहली की बल्लेबाजी, सूर्य कुमार यादव का शानदार कैच, बुमराह की बॉलिंग और हार्दिक पांड्या की वापसी की खूब सराहना की। साथ ही पीएम मोदी ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को भी जीत दिलाने के लिए धन्यवाद कहा है।
Spoke to the Indian 🏏 team and congratulated them on their exemplary success at the T20 World Cup. They have shown excellent skill and spirit throughout the tournament. Each player’s commitment is very motivating. 🇮🇳 🏆
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2024
---विज्ञापन---
Dear @ImRo45,
You are excellence personified. Your aggressive mindset, batting and captaincy has given a new dimension to the Indian team. Your T20 career will be remembered fondly. Delighted to have spoken to you earlier today. pic.twitter.com/D5Ue9jHaad
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2024
Dear @imVkohli,
Glad to have spoken to you. Like the innings in the Finals, you have anchored Indian batting splendidly. You’ve shone in all forms of the game. T20 Cricket will miss you but I am confident you’ll continue to motivate the new generation of players. pic.twitter.com/rw8fKvgTbA
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2024
जीत के बाद की थी तारीफ
पीएम मोदी ने बीते दिन ही टीम इंडिया की जीत पर ट्वीट शेयर किया था। पीएम मोदी ने लिखा कि चैंपियन्स, हमारी टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी स्टाइल के साथ घर लाई है। हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। ये एतिहासिक मैच है। इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
CHAMPIONS!
Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!
We are proud of the Indian Cricket Team.
This match was HISTORIC. 🇮🇳 🏏 🏆 pic.twitter.com/HhaKGwwEDt
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024
आज से शुरू होगी मन की बात
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के बाद पीएम मोदी आज फिर से अपने लोकप्रिय रेडियो प्रोग्राम मन की बात का आगाज करने वाले हैं। ये प्रोग्राम आज 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो और डीडी न्यूज पर ऑन एयर किया जाएगा।
Inviting you all to tune in this month’s #MannKiBaat at 11 AM. Glad to be back on this medium, highlighting collective efforts for societal good. pic.twitter.com/1tjusJ3RcN
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2024
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच की बात करें तो पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया को दिल से मुबारकबाद देती हूं। आपने कई मुश्किलों को पार करके यहां तक पहुंचे हैं। हमें आप पर गर्व है।
My heartiest congratulations to Team India for winning the T20 World Cup. With the never-say-die spirit, the team sailed through difficult situations and demonstrated outstanding skills throughout the tournament. It was an extraordinary victory in the final match. Well done, Team…
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 29, 2024
खेल मंत्री ने की तारीफ
खेल मंत्री मनसुख मांडिविया ने भी टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि 140 करोड़ भारतीयों के दिल की हर धड़कन इस जीत का जश्न मना रही है। देश को आप पर गर्व है।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, इस जीत के लिए भारतीय टीम को बहुत बहुत बधाई। इस टूर्नामेंट में आपकी परफॉर्मेंस जबरदस्त रही। सूर्या का कैच शानदार था। रोहित ये जीत आपके नेतृत्व में मिली है। राहुल, टीम इंडिया आपके मार्गदर्शन को याद करेगी। पूरी टीम ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
Congratulations to Team India on a spectacular World Cup Victory and a phenomenal performance throughout the tournament!
Surya, what a brilliant catch! Rohit, this win is a testament to your leadership. Rahul, I know team India will miss your guidance.
The spectacular Men in… pic.twitter.com/lkYlu33egb
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 29, 2024
यह भी पढ़ें- T20 World Cup में टीम इंडिया की जीत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो, मीमसेना भी एक्टिव