अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली नीतियों पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अब दुनिया को इस बात में कोई संदेह नहीं रह गया है कि आतंकवाद की जड़ें कहां हैं। पीएम मोदी ने पाक की स्थिति को लेकर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार आतंकवाद का केंद्र बनता रहा है। इससे न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को भारी नुकसान हुआ है।
भारत ने बार-बार शांति के प्रयास किए
उन्होंने इस बात पर निराशा जताई कि भारत ने बार-बार शांति स्थापित करने के लिए गंभीर और ईमानदार प्रयास किए, लेकिन हर बार पाकिस्तान की ओर से दुश्मनी का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने लाहौर दौरे से लेकर शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को आमंत्रित करने तक की घटनाओं का उल्लेख किया और बताया कि भारत की ओर से मेल-मिलाप की हर कोशिश को पाकिस्तान ने नकारात्मक तरीके से लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की जनता को हिंसा और डर से मुक्त भविष्य का अधिकार है। पीएम ने कहा कि पाकिस्तानी हुक्मरानों को अपनी गलतियों से सीखकर सही रास्ते यानी अपने राष्ट्रहित का चयन करना चाहिए ।
पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर क्या बोले PM मोदी?
◆ लेक्स फ्रिडमैन के साथ PM मोदी का पॉडकास्ट@narendramodi | @lexfridman | #PMModiPodcast | Modi pic.twitter.com/jtD4KYTTSr
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) March 16, 2025
‘पाकिस्तान दुनिया के लिए परेशानी का केंद्र’
पीएम मोदी ने कहा कि अब दुनिया में कहीं पर भी आतंकवाद की घटना घटती है, तो कहीं न कहीं सूत्र पाकिस्तान जा कर अटकते हैं। अब देखिए अमेरिका में 9/11 इतनी बड़ी घटना घटी, उसका जो मुख्य सूत्रधार था ओसामा बिन लादेन, वह आखिर में कहां से मिला? पाकिस्तान में ही शरण लिए बैठा था। तो दुनिया पहचान गई है कि पाकिस्तान एक प्रकार से आतंकवादी प्रवृत्ति और आतंकवादी मानसिकता वाला देश है। और वह सिर्फ भारत ही नहीं है बल्कि दुनियाभर के लिए परेशानी का केंद्र बन चुका है। और हम लगातार उनको कहते आए हैं कि इस रास्ते से किसका भला होगा? आप आतंकवाद के रास्ते को छोड़ दीजिए, यह आतंकवाद बंद होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- ‘गोधरा दंगों में मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई…’, पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी
‘हम आशा करते हैं कि उनको सद्बुद्धि मिलेगी‘
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों के हाथ में सब छोड़ दिया है, क्या होगा फायदा? और इसी शांति के प्रयास के लिए मैं खुद लाहौर चला गया था। मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने अपने शपथ समारोह में पाकिस्तान को स्पेशल बुलाया था ताकि एक शुभ शुरुआत हो। लेकिन हर बार हर अच्छे प्रयास का परिणाम नकारात्मक निकला। हम आशा करते हैं कि उनको सद्बुद्धि मिलेगी। सुख शांति के रास्ते पर जाएंगे और वहां की अवाम भी सुखी होगी। ऐसा मैं मानता हूं, क्योंकि वहां की जनता भी यह नहीं चाहती होगी कि वे रोजमर्रा ऐसी जिंदगी जिएं।
भारत-पाकिस्तान में से किसकी क्रिकेट टीम बेहतर?
वहीं, पॉडकास्ट में लेक्स फ्रिडमैन ने पूछा कि भारत या पाकिस्तान में से किसकी क्रिकेट टीम बेहतर है? दोनों टीमों की पिच पर दुश्मनी के चर्चे भी सभी ने सुने हैं और दोनों में जियो-पॉलिटिकल तनाव भी है। स्पोर्ट्स, खासकर क्रिकेट और फुटबॉल.. देशों के बीच बेहतर संबंध बनाने और आपसी सहयोग बढ़ाने में कैसी भूमिका निभाते हैं?
पीएम मोदी ने दिया यह जवाब
इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि वैसे खेल पूरी दुनिया में ऊर्जा भरने का काम करते हैं। खेल भावना दुनिया को आपस में जोड़ने का काम करती है। तो मैं खेलों को बदनाम होते हुए नहीं देखना चाहूंगा। खेलों को मैं मानव विकास यात्रा का अत्यंत महत्वपूर्ण और दिल के प्रतीक के रूप में हमेशा समझता हूं। दूसरा विषय है कि कौन अच्छा है और कौन बुरा? अगर खेल की तकनीक के बारे में कहें, तो मैं इसका विशेषज्ञ नहीं हूं। तो तकनीक जो लोग जानते होंगे, वही बता सकते हैं कि किसका खेल अच्छा है और कौन खिलाड़ी अच्छे हैं। लेकिन कुछ परिणाम से पता चलता है, जैसे अभी कुछ दिन पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच हुआ। तो जो परिणाम आया है उससे पता चलेगा कि कौन बेहतर टीम है? स्वाभाविक रूप से पता चलेगा।