---विज्ञापन---

देश

Balasore Train Accident: ‘निशब्द हूं…’, ओडिशा में बोले पीएम मोदी, घटनास्थल का जायजा लेने के बाद घायलों से मिले, कहा- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे के बाद पीएम मोदी ने शनिवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए। उन्होंने सुबह दिल्ली में गृह मंत्री शाह, एनडीआरफ और रेलवे के अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। इसके बाद शाम में पीएम मोदी बालासोर में हादसा स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे […]

Author Published By : Bhola Sharma Updated: Jun 3, 2023 17:45
Narendra Modi, Balasore Train Accident, Odisha News, Train Accident, odisha Triple Train Accident
Balasore Train Accident

Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे के बाद पीएम मोदी ने शनिवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए। उन्होंने सुबह दिल्ली में गृह मंत्री शाह, एनडीआरफ और रेलवे के अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। इसके बाद शाम में पीएम मोदी बालासोर में हादसा स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान के साथ घटनास्थल का जायजा लिया है।

घटनास्थल से निकलकर पीएम मोदी बालासोर के एक अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भर्ती घायलों से मुलाकात की है। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह एक दर्दनाक घटना है। इस हादसे को लेकर मेरे पास कोई शब्द नहीं है। असहनीय वेदना मैं अनुभव कर रहा हूं। इस यात्रा में अनेक राज्यों के नागरिकों ने कुछ न कुछ गंवाया है। कई लोगों ने अपना जीवन खोया है।

पीएम ने कहा कि सरकार घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है, हर कोण से जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। रेलवे ट्रैक बहाली की दिशा में काम कर रहा है।

कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री को दिए निर्देश

पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से घटनास्थल पर बात की। उन्होंने उनसे घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा। यह भी कहा कि विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोक संतप्त परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे।

दिल्ली में पीएम ने की हाईलेवल मीटिंग

ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की जानकारी लेने के लिए दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग की। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने राहत कार्यों समेत अन्य पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

 

दो केंद्रीय मंत्री घटनास्थल पर

रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा के मुताबिक, हादसा शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुआ। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान मौके पर हैं। राहत बचाव का काम खत्म हो चुका है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वैष्णव ने शनिवार को कहा कि रेल सुरक्षा आयुक्त भी एक स्वतंत्र जांच करेंगे।

कैसे हुआ ट्रिपल ट्रेन हादसा?

कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। तभी दूसरी ट्रेन यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट पटरी से उतरे डिब्बों में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पटरियों पर गिरने से पहले डिब्बे हवा में उछल गए। दोनों ट्रेनों के सत्रह डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई के रास्ते में थी। इस हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Balasore Train Accident: एंटी कोलिशन डिवाइस होता तो नहीं टकराती ट्रेनें, रेल मंत्री के सामने ममता बनर्जी ने उठाया सेफ्टी का मुद्दा

First published on: Jun 03, 2023 04:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.