Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवानों को भारतीय सेना ने शुक्रवार को राजौरी में श्रद्धांजलि दी। सेना के अधिकारियों ने शहीदों की वीरता को याद किया और पुष्प चढ़ाए। सेना ने कहा कि कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जाएगा।
पुंछ जिले में गुरुवार की दोपहर सवा तीन बजे के करीब आतंकियों ने जम्मू-पुंछ नेशनल हाइवे से गुजर रहे सेना के ट्रक पर हमला कर दिया था। आतंकियों ने बारिश और लो विजिबिलिटी की आड़ में पहले फायरिंग की, उसके बाद ग्रेनेड से हमला कर दिया था। इससे ट्रक में आग लग गई। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। जबकि एक जवान घायल हुआ था।
शहीद जवानों में हवलदार मनदीप सिंह, एल/एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शामिल थे, ये सभी पंजाब के रहने वाले थे। वहीं उड़ीसा के एल/एनके देबाशीष बिस्वाल भी शहीद हुए।
◆ जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवानों को पंजाब सरकार देगी मुआवजा
---विज्ञापन---◆ पंजाब की मान सरकार ने 1 करोड़ रुपए देने का किया एलान@BhagwantMann | #JammuKashmir | pic.twitter.com/ysCQRuiOmP
— News24 (@news24tvchannel) April 21, 2023
सीएम भगवंत मान ने एक-एक करोड़ देने का किया ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के चार शहीद जवानों के परिजनों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भी एक बयान जारी कर शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त की। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें पंजाब के चार और ओडिशा के एक सहित हमारे पांच सैनिकों की शहादत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। उनका बलिदान नहीं जाएगा। पूरा देश उन्हें हमेशा याद रखेगा और उनका सम्मान करेगा।
यह भी पढ़ें: पुंछ में सेना के वाहन पर 7 आतंकियों ने किया था हमला; दहशतगर्दों की तलाशी के लिए सेना ने उतारे हेलिकॉप्टर और ड्रोन