---विज्ञापन---

सनातन पर बवाल; गजेंद्र सिंह शेखावत के ‘जुबान खींच लेंगे’ वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार

Sanatan Dharma Row: देश में इस वक्त सनातम धर्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसी क्रम में हाल ही में भाजपा से राजस्थान के बड़े नेता और केंद्र सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर सियासी बवाल हो गया है। उन्होंने कहा था कि जो भी सनातन धर्म के खिलाफ बोलेगा, उसकी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 12, 2023 11:01
Share :
Gajendra Singh Shekhawat, Asaduddin Owaisi, Sanatan Dharma, Sanatan Dharma protest

Sanatan Dharma Row: देश में इस वक्त सनातम धर्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसी क्रम में हाल ही में भाजपा से राजस्थान के बड़े नेता और केंद्र सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर सियासी बवाल हो गया है। उन्होंने कहा था कि जो भी सनातन धर्म के खिलाफ बोलेगा, उसकी जुबान खींच ली जाएगी, उसकी आंखों निकाल ली जाएंगी। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था। अब इस बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बड़ा बयान सामने आया है।

क्या कहा था शेखावत ने?

जानकारी के मुताबिक, गजेंद्र सिंह शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन धर्म के खिलाफ बातें कर रहे हैं, वे संभल जाएं। सनातन का विरोध करने वालों की जुबान खींच ली जाएगी। सनातन धर्म को आंखें दिखाने वालों की आंखें निकाल ली जाएंगी। इस दौरान वे सैकड़ों साल तक भारत और सनातन धर्म पर हमला करने वालों पर भी बसरे।

ओवैसी बोले- हिंसा भड़काना चाहते हैं

उन्होंने कहा था कि भारत की संस्कृति और सनातन पर सैकड़ों-हजारों सालों से हमले होते रहे हैं। सनातन को हर वक्त खत्म करने की कोशिश रही है। उन्होंने कहा कि आज भी कई लोग औरंगजेब और खिलजी की तरह काम कर रहे हैं, लेकिन हम भी अपने पूर्वजों की कसम खाकर अपने सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए खड़े हुए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अब हम किसी भी कीमत पर सनातन धर्म के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस वीडियो पर ऑल इंडिया मुस्लिन इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्य ओवैसी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के मंत्री का ये बयान हिंसा को खुलेआम भड़काने वाला है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Sep 12, 2023 11:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें