---विज्ञापन---

भारत के सबसे बड़े हाईवे का उदघाटन 11 दिसंबर को पीएम रहेंगे मौजूद

मुंबईः- देश का सबसे लंबा और महाराष्ट्र के गेम चेंजर कहे जानेवाले 701 किलोमीटर लंबे मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस वे के पहले चरण का उदघाटन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 11 दिसंबर को नागपुर में होगा। समृद्धि हाईवे का पहला चरण नागपुर से शिरडी तक 520 किलोमीटर का रहेगा समृद्धि हाईवे शुरू होने के बाद नागपुर […]

Edited By : Vinod Jagdale | Updated: Dec 1, 2022 12:18
Share :

मुंबईः- देश का सबसे लंबा और महाराष्ट्र के गेम चेंजर कहे जानेवाले 701 किलोमीटर लंबे मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस वे के पहले चरण का उदघाटन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 11 दिसंबर को नागपुर में होगा। समृद्धि हाईवे का पहला चरण नागपुर से शिरडी तक 520 किलोमीटर का रहेगा समृद्धि हाईवे शुरू होने के बाद नागपुर से शिरडी की दूरी 10 घंटे के बजाया 5 घंटे में पूरी की जायेगी।

महाराष्ट्र के अबतक के सबसे बड़े प्रोजेक्ट का नाम हिंदु हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे समृद्धि एक्सप्रेस वे रखा गया है,55 हज़ार करोड़ की लागत से बनने वाला एक्सप्रेस वे देश का अबतक का सबसे बड़ा 701 किलोमीटर वाला एक्सप्रेस वे होगा। जो महाराष्ट्र के 10 जिले,26 तहसील और 392 गाँव को जोड़ेगा,6 लेन के इस हाईवे में आने के लिए 3 लेन और जाने के लिए 3 लेन बनाई गयी है जिसमें एक लेन 3.75 मीटर की होगी

---विज्ञापन---

यह हाईवे पर रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है लेकिन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की क्षमता से गाड़िया दौड़ ने की इजाजत होगी ,यह एक्सप्रेस वे 49.40%गवर्मेंट इक्विटी 50.40% बैंक लोन के जरिये बनाया जा रहा है,देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस पर टोल कितना होगा यह सवाल सभी के जहन में होगा, सरकार का दावा है कि कार को प्रति किलोमीटर 1 रुपया 65 पैसे टोल देना होगा याने नागपुर से मुंबई के सफर के लिए 1150 रुपये टोल होगा,701 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस वे 14 रिस्पॉन्स विएकल हर 50 किलोमीटर पर और 7 रिस्पॉन्स विएकल तैनात रहेंगे जो आपदा की स्थिति में कार्यरत रहेंगे,पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस हाईवे पर 11 लाख 31 हज़ार पेड़ लगाए जाएंगे

समृद्धि हाईवे का आख़री चरण 181 किलोमीटर का शिरडी से मुंबई से सटे भिवंडी तक होगा इसका काम अगले 12 महीने से पहले पूरा किया जायेगा। समृद्धि हाईवे तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस का ड्रीम प्रोजेक्ट था जो आज पूरा होने जा रहा है बालसाहब ठाकरे का नाम इस हाईवे को दिया गया है अब देखना है की इस हाईवे के उदघाटन के लिए बालासाहब के बेटे उद्धव ठाकरे को शिंदे-फडनविस बुलाते है क्या।

---विज्ञापन---

मुंबई/विनोद जगदाले/ 01-12-22

HISTORY

Written By

Vinod Jagdale

First published on: Dec 01, 2022 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें