---विज्ञापन---

देश

22 अप्रैल को 2 दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब जाएंगे PM मोदी, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को सऊदी अरब जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के साथ मुलाकात में मोदी कई विषयों पर चर्चा करेंगे। रणनीतिक तौर पर पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 21, 2025 18:23
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अप्रैल को सऊदी अरब की दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान से प्रधानमंत्री जेद्दा में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। मुख्य कार्यक्रम में रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक होगी, जिसकी प्रधानमंत्री सह-अध्यक्षता भी करेंगे। दोनों नेताओं के बीच चर्चा के प्रमुख विषयों में ऊर्जा सहयोग, निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा साझेदारी शामिल हैं। दोनों देशों के बीच सऊदी सेना को भारतीय सेना द्वारा प्रशिक्षण देने जैसे समझौते भी हो सकते हैं। सऊदी में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी समुदाय रहता है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जेद्दा में एक फैक्ट्री का दौरा भी करेंगे और भारतीय कामगारों से बातचीत करेंगे।

क्राउन प्रिंस ने दिया था न्योता

क्राउन प्रिंस ने मोदी को न्योता दिया था। पीएम मोदी तीसरी बार खाड़ी देश में दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी सऊदी अरब के साथ एनर्जी और डिफेंस सेक्टर में कई समझौतें कर सकते हैं। को हरी झंडी दे सकते हैं। मोदी इससे पहले 2016 और 2019 में सऊदी अरब जा चुके हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक दिन पहले कहा था कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। दोनों देशों के बीच दो कमेटियां अक्सर संवाद और सहयोग को लेकर बातचीत करती हैं। भारत सऊदी अरब को राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी स्तर पर बेहद अहम मानता है।

---विज्ञापन---

मोदी का दौरा काफी अहम

मिस्री के अनुसार दोनों नेताओं के बीच रिन्यूएबल एनर्जी और मनोरंजन जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। भारत मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर लगातार बातचीत कर रहा है। सऊदी अरब के साथ कई बार ऐसी क्षेत्रीय स्थितियां बनी हैं, जो चुनौतीपूर्ण भी रही हैं। ऐसे में जो जमीनी काम होना था, वह सिरे नहीं चढ़ पाया। ऐसे में अपने चुनिंदा साझेदार के साथ मोदी का दौरा अहम माना जा रहा है। भारत पहले भी अपने साझेदारों से बातचीत को लेकर उत्साहित रहा है। हूती विद्रोहियों को लेकर भी दोनों देशों के बीच बातचीत होगी।

यह भी पढ़ें:‘खाने में जहर दिया, बंधक बनाया; रिवॉल्वर…’, पूर्व DGP की पत्नी ने पुलिस अफसरों को भेजे थे ये संदेश

यह भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने, चीन से व्यापारिक तनाव; जेडी वेंस का भारत दौरा कितना अहम?

First published on: Apr 21, 2025 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें