---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री मोदी आज ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ का करेंगे उद्घाटन, एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना होगा शुभारंभ

नई दिल्ली: आज से दिल्ली में दो दिवसीय ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ (PM Kisan Samman Sammelan 2022) की शुरुआत होने जा रही है। इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के पूसा मेला ग्राउंड में होने जा रहा है। दो दिवसीय इस पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Oct 17, 2022 13:40
Share :
PM Modi

नई दिल्ली: आज से दिल्ली में दो दिवसीय ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ (PM Kisan Samman Sammelan 2022) की शुरुआत होने जा रही है। इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के पूसा मेला ग्राउंड में होने जा रहा है। दो दिवसीय इस पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे।

अभी पढ़ें  PM मोदी ने ‘वन नेशन, वन फर्टिलाइजर स्कीम’ का किया शुभारंभ, बोले- किसानों का होगा कायाकल्प

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया समेत कई लोग मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

यह आयोजन देशभर के 13,500 से अधिक किसानों और लगभग 1500 कृषि स्‍टार्टअप्‍स को एक मंच पर लाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से एक करोड़ से अधिक किसानों के वर्चुअली रूप से शामिल होने की उम्‍मीद है।

इस सम्मेलन में शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं और अन्य हितधारकों की भागीदारी भी होगी। जिसमें 700 कृषि विज्ञान केंद्र, 75 आईसीएआर संस्थान, 75 राज्य कृषि विश्वविद्यालय, 600 पीएम किसान केंद्र, 50,000 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और 2 लाख सामुदायिक सेवा केंद्र (CSC) जैसे विभिन्न संस्थान शामिल हैं।

अभी पढ़ें AAP Vs BJP: मनीष सिसोदिया के शक्ति प्रदर्शन पर BJP का निशाना, संबित पात्रा बोले- ये AAP का जश्न-ए-भ्रष्टाचार

इस मौके पर प्रधानमंत्री जहां किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी करेंगे। वहीं एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही पीएम मोदी केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों (PM-KSK) का उद्घाटन करेंगे और भारत यूरिया बैग- किसानों के लिए एक राष्ट्र-एक उर्वरक नामक महत्वपूर्ण योजना लॉन्च करेंगे।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 17, 2022 06:21 AM
संबंधित खबरें