---विज्ञापन---

पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी! मुंबई पुलिस के पास आया मैसेज

PM Narendra Modi Death Threat : मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिससे जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया। इस मैसेज में पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस मैसेज भेजने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Dec 7, 2024 17:49
Share :
PM Modi Will Give A Gift To Bihar
PM Modi

PM Narendra Modi Death Threat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली। मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर यह धमकी भरा मैसेज आया है। इसे लेकर पुलिस अलर्ट पर है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। राजस्थान के अजमेर से भेजे गए मैसेज में आईएसआई एजेंट और बम विस्फोट की प्लानिंग का जिक्र है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर शनिवार सुबह एक धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें दो आईएसआई एजेंटों का जिक्र था। साथ ही इस मैसेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की योजना बनाई गई थी। इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘देश का महामंत्र बना एक हैं तो सेफ हैं’, महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव रिजल्ट पर क्या बोले पीएम मोदी?

धमकी भरे मैसेज की जांच पड़ताल कर रही पुलिस

---विज्ञापन---

जांच एजेंसियों का मानना ​​है कि धमकी भरा मैसेज भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकता है या शराब के नशे में हो सकता है। हालांकि, पुलिस धमकी भरे मैसेज की छानबीन कर रही है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर पहले भी कई फर्जी धमकी भरे मैसेज आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Video: ‘यह मिट्टी, पसीने और परिश्रम का रिश्ता है’, गयाना में क्या बोले PM मोदी?

10 दिनों में सलमान खान को 2 बार मिली धमकी

आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों में मुंबई पुलिस को बॉलीवुड एक्टर अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी वाले दो मैसेज मिले। शुक्रवार को आए मैसेज में लिखा है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें राजस्थान में बिश्नोई समुदाय के किसी मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वे उन्हें जान से मार देंगे। बिश्नोई गैंग अभी भी एक्टिव है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Dec 07, 2024 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें