Post Budget Webinars: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हरित विकास पर बजट के बाद के पहले वेबिनार को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल के बजट में भी इंडस्ट्री के लिए ‘ग्रीन क्रेडिट’ हैं तो किसानों के लिए पीएम-प्रणाम योजना है। ग्रीन ग्रोथ को लेकर इस साल के बजट में जो प्रावधान किए गए हैं वो एक तरह से हमारी भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन में जितना कमांडिंग पोजिशन में होगा उतना ही बड़ा बदलाव वो विश्व में ला सकता है। यह बजट भारत को वैश्विक हरित ऊर्जा बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने में भी एक अहम भूमिका निभाएगा। मैं ऊर्जा जगत से जुड़े सभी हितधारकों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं।
PM Narendra Modi addresses the first post-budget webinar on Green Growth
For green growth and energy transition, India has set 3 pillars that include increasing renewable energy production, reducing the use of fossil fuels & moving forward with a gas-based economy: PM Modi pic.twitter.com/TAXoUZfPXh
— ANI (@ANI) February 23, 2023
और पढ़िए – महिला IAS-IPS का विवाद पहुंचा कोर्ट, रोहिणी ने रूपा को भेजा 1 करोड़ के मानहानि का नोटिस
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से भारत में जितने बजट आए हैं उनमें एक पैटर्न रहा है। पैटर्न ये है कि हमारी सरकार का हर बजट वर्तमान चुनौतियों के समाधान के साथ ही नए युग के सुधार को आगे बढ़ाता रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हरित विकास और ऊर्जा संक्रमण के लिए भारत की रणनीति के 3 मुख्य स्तंभ रहे हैं- नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाना, अपनी अर्थव्यवस्था में जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल कम करना और देश में गैस आधारित अर्थव्यवस्था की तरफ तेज गति से आगे बढ़ना शामिल है।
पीएम बोले- हरित विकास की दिशा में लिए गए हैं कई निर्णय
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरित विकास की दिशा में कई निर्णय लिए गए हैं जिनमें इथेनॉल सम्मिश्रण, पीएम कुसुम योजना, सौर निर्माण को प्रोत्साहन, रूफटॉप सौर योजना, कोयला गैसीकरण, ईवी बैटरी भंडारण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से भारत नवीकरणीय क्षमता वृद्धि में सबसे तेज रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गोबरधन योजना भारत की जैव ईंधन रणनीति का एक महत्वपूर्ण घटक है। इस बजट में यह घोषणा की गई है कि हम इस योजना के तहत 500 नए संयंत्र लगाएंगे। भारत की सौर, पवन और बायोगैस क्षमता हमारे निजी क्षेत्र के लिए किसी सोने की खान या तेल क्षेत्र से कम नहीं है।
और पढ़िए – आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क पर NIA का शिकंजा, गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के छह गुर्गे गिरफ्तार
GOBARdhan scheme is an important component of India's biofuel strategy. In this budget, it has been announced we will set up 500 new plants under this scheme. India's solar, wind and biogas potential is no less than a gold mine or oilfield for our private sector: PM Modi pic.twitter.com/ZansuKnlo1
— ANI (@ANI) February 23, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की वाहन स्क्रैपिंग नीति भारत की हरित विकास रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम 3 लाख से अधिक वाहनों को स्क्रैप करने जा रहे हैं। यह बजट भारत के भविष्य की सुरक्षा का अवसर है। बजट नीतियों को लागू करने के लिए हमें सामूहिक रूप से और तेजी से काम करने की जरूरत है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें