---विज्ञापन---

देश

अब युवाओं के हिसाब से सरकार बदलेगी अपने नियम, PM मोदी की टास्क फोर्स ऐसे करेगी Next-Gen Reforms

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किला से बड़ी घोषणा की है। पीएम मोदी ने अगली पीढ़ी के हिसाब से बदलाव करने के लिए टास्क फोर्स के गठन का ऐलान किया है। यह कैसे काम करेगी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 16, 2025 16:17
पीएम मोदी ने नेक्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स की घोषणा की।
पीएम मोदी ने नेक्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स की घोषणा की।

PM Modi on Startup: देश के ज्यादातर युवाओं का सपना स्टार्टअप करने या बिजनेस करने का होता है। लेकिन 90 प्रतिशत से ज्यादा युवाओं का सपना धरातल पर उतर ही नहीं पाता है। इसके पीछे आर्थिक, मानसिक या पारिवारिक कारण बहुत कम होता है, सबसे बड़ी मुश्किल होती है सरकार के जटिल नियम। विभागों के भारी भरकम नियम, दफ्तरों की अनगिनत बार भाग दौड़ युवाओं को मजबूरन नौकरी की तरफ मोड़ देती है। सरकारी नियमों की जटिलता के चलते युवा नौकरी को ही सहजता मानकर ज्वाइन कर लेते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
केंद्र सरकार अब अपने नियमों को नई पीढ़ी के हिसाब से बदलेगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किला से इसकी घोषणा की। पीएम मोदी ने इसके लिए टास्क फोर्स के गठन का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए, हमने एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया है।

कैसे काम करेगी टास्क फोर्स?

लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि टास्क फोर्स एक निश्चित समय सीमा के भीतर तय किए टारगेट को पूरा करेगी। टास्क फोर्स वर्तमान सरकारी नियमों, कानूनों, नीतियों और प्रथाओं को 21वीं सदी के अनुकूल बनाने के लिए काम करेगी। साथ ही नियमों के बदलाव में वैश्विक स्तर के नियमों का भी ध्यान रखा जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sudarshan Chakra: क्या है ‘सुदर्शन चक्र’ मिशन? जिसे PM मोदी करेंगे लॉन्च, 2035 तक पूरा करने का लिया संकल्प

क्यों बनाई गई टास्क फोर्स?

पीएम मोदी काफी समय से विकसित भारत के बात कर रहे हैं। टास्क फोर्स बनाने का उद्देश्य भी इसी मिशन को साकार करने की दिशा में एक कदम है। पीएम मोदी साल 2047 तक विकसित भारत की कल्पना कर रहे हैं। उद्योगों और स्टार्टअप के वर्तमान नियम काफी पुराने हैं। वहीं युवा पीढ़ी पुराने नियमों को जटिल समझती है। आसान भाषा में, कम स्टेप में बिजनेस शुरू करने की फॉर्मेलिटी करना चाहते हैं। इन्हीं नियमों की सुरक्षित लेकिन आसान बनाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

---विज्ञापन---

90% स्टार्टअप हो जाते हैं फेल

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में महज 10 प्रतिशत युवा ही स्टार्टअप करते हैं। इसमें से 90 प्रतिशत स्टार्टअप फेल हो जाते हैं। इसके पीछे फंड, मिस मैनेजमेंट, अकुशलता और सरकारी नियमों की जटिलता होती है। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) के अनुसार, भारत में पिछले साल तक 1.17 लाख से ज्यादा स्टार्टअप रजिस्टर थे।

युवाओं को मिलेगी हिम्मत

टास्क फोर्स की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस रिफॉर्म के साथ जो नए लोग अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनको हिम्मत मिलेगी। हमारे स्टार्टअप हों, लघु उद्योग हों, गृह उद्योग हों, नए रिफॉर्म से हमारे उद्यमियों की कंप्लायंस कॉस्ट काफी कम हो जाएगी। इससे कारण उन्हें नई ताकत मिलेगी। लॉजिस्टिक्स सपोर्ट और व्यवस्था में बदलाव के कारण युवाओं को एक बहुत बड़ी ताकत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: ‘इस दिवाली बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है’, PM मोदी का लाल किले से बड़ा ऐलान

First published on: Aug 15, 2025 03:13 PM

संबंधित खबरें