PM Modi Returns To india: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 6 दिनों के बाद तीन देशों के दौरे से वापस आ गए। यह उनका 70वां विदेश दौरा था, जो काफी सुखियों में रहा। पीएम मोदी ने छह दिन 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। इनमें 13 पीएम और 9 राष्ट्रपति शामिल थे। उन्होंने दुनिया के दिग्गज नेताओं जैसे जो बाइडेन, फुमियो किशिदा, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की तो कला, उद्योग और विज्ञान जगत की हस्तियों से भी मिले। पीएम मोदी की उम्र 70 साल के पार है, मगर उनकी उर्जा किसी युवा से कम नहीं है। छह दिन में पीएम मोदी ने 40 से ज्यादा मीटिंग की और देश लौटते ही फिर काम में जुट गए हैं।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि विदेशों में पीएम मोदी को मिला सम्मान सिर्फ उनका सम्मान नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है। ये अद्भुत अभूतपूर्व और दुर्लभ है। ये इस बात का प्रतीक है कि भारत इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है दुनिया के देश अब भारत को अपना लीडर मानते हैं।
Welcomed Hon. PM Shri @narendramodi Ji on behalf of all the karyakartas and felicitated him for the successful conclusion of his three-nation tour in which he participated in key summits, including the G7 and QUAD.
Hon. Prime Minister's vision has earned the respect and… pic.twitter.com/fhjLOpWoL2
---विज्ञापन---— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) May 25, 2023
सुर्खियों में रहे ये पल
जापान में बाइडेन ने मोदी को गले लगाया
पीएम मोदी जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन में थे। भारत जी-7 का सदस्य नहीं है, लेकिन जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने पीएम मोदी को बतौर गेस्ट सदस्य आमंत्रित किया था। मीटिंग चल रही थी, अमेरिका के राष्ट्रपति खुद मोदी की कुर्सी तक चलकर आए और उन्हें गले लगा लिया। बाइडेन ने मोदी को दुनिया का लोकप्रिय नेता करार दिया और ऑटोग्राफ भी मांगा।
Visuals of PM Shri @narendramodi and the U.S. President Joe Biden meeting and greeting each other as they meet in Hiroshima, Japan.#TheBidenModiHug pic.twitter.com/Enzme4WOdy
— BJP (@BJP4India) May 20, 2023
पीएनजी के पीएम ने मोदी के छुए पैर
हिरोशिमा से पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी द्वीप (पीएनजी) देश पहुंचे। जहां पीएम जेम्स मारापे ने पीएम मोदी का पैर छूकर अभिवादन किया। बदले में पीएम मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई और गले लगा लिया। जेम्स अपने देश की लोक परंपरा से इतर पीएम मोदी का राजकीय सम्मान करने पहुंचे थे। जेम्स के देश में सूर्य के अस्त के बाद किसी भी नेता का राजकीय सम्मान नहीं होता है।
As a mark of respect, the PM of Papua New Guinea touches the feet of PM Modi! pic.twitter.com/fltahwD1m7
— BJP (@BJP4India) May 21, 2023
जेलेंस्की ने युद्ध विराम के लिए मांगी मदद
रूस ये युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत से मदद मांगी। उन्होंने कहा कि भारत ही मध्यस्थ की भूमिका निवर्हन कर सकता है। पीएम मोदी ने भी बुद्ध के उपदेशों के जरिए युद्ध विराम की बात की। कहा कि शांति और बातचीत से ही इसका हल निकल सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मोदी को कहा द बॉस
पापुआ न्यू गिनी के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। पीएम मोदी का सिडनी ओलंपिक पार्क में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने कहा कि ‘पीएम मोदी इज द बॉस…’। अल्बनीस बोले कि आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था। उन्हें भी ऐसा स्वागत नहीं मिला था जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है।
Splendid Sydney!
Glimpses from the community programme held earlier today. 🇮🇳-🇦🇺 pic.twitter.com/FCuRD8EkKM
— PMO India (@PMOIndia) May 23, 2023
इन देशों से पीएम मोदी को मिल चुका है सर्वोच्च सम्मान
पीएम मोदी को इससे पहले कई देशों में सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जा चुका है। अफगानिस्तान ने सबसे पहले अपना सर्वोच्च सम्मान दिया था। फिलिस्तीन, यूएई, रूस ने भी सर्वोच्च सम्मान दिया। फिर मालद्वीप, बहरीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, अमेरिका ने अपना सर्वोच्च सैन्य सम्मान दिया। पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड से नवाजा था।
इकसे अलावा पीएम मोदी को फिलिप कोर्टल प्रेसिडेंशियल अवार्ड से नवाजा जा चुका है। स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। 2019 में ग्लोबल गोल्ड कीपर अवार्ड से नवाजा गया। विश्व ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र बेहतर काम करने के लिए मोदी जी को इसी साल ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरमेंट लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें