---विज्ञापन---

देश

आज से बदल जाएगा PM मोदी का ऑफिस? जानें प्रधानमंत्री के नए कार्यालय का पता-डिटेल और खासियतें

PM Modi New Office in Delhi: प्रधानमंत्री मोदी आज से नए दफ्तर में बैठेंगे. आज मकर संक्रांति के मौके पर उनका ऑफिस साउथ ब्लॉक से सेंट्रल विस्टा में सेवा तीर्थ कॉम्पलैक्स में शिफ्ट हो रहा है. ऐसे में अब प्रधानमंत्री मोदी का नया ऑफिस सेवा तीर्थ हो जाएगा और वहीं पर वे अपने मेहमानों से मुलाकात, सरकारी बैठकें और कामकाज करेंगे.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 14, 2026 09:39
pm modi
प्रधानमंत्री मोदी का ऑफिस ही नहीं उनके काम करने का तरीका भी बदलेगा.

PM Modi New Office: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दफ्तर आज से बदल जाएगा. आज 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार को मकर संक्रांति के शुभ मौके पर उनका दफ्तर (PMO) शिफ्ट हो रहा है और अब PMO साउथ ब्लॉक में नहीं, बल्कि दारा शिकोह रोड पर बना सेवा तीर्थ कॉम्पलैक्स होगा, जिसे सेंट्रल विस्टा री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय(PMO), कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) आज से शिफ्ट हो रहा है.

यह भी पढ़ें: RSS New Headquarter: 150 करोड़ में बना RSS का नया मुख्यालय अंदर से कैसा? देखें तस्वीरें

---विज्ञापन---

1189 करोड़ में बनाया गया पूरा भवन

बता दें कि 1947 में आजादी के बाद से ही प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) साउथ ब्लॉक में है, लेकिन अब इस दफ्तर को साउथ ब्लॉक से हटाकर सेंट्रल विस्टा कैंपस में शिफ्ट किया जा रहा है, जो अब नया केंद्रीय प्रशासनिक भवन होगा. इस भवन को ही अब PMO ऑफिस के साथ-साथ सेवा तीर्थ कहा जाएगा, जो करीब 1189 करोड़ रुपये में बना है और करीब 2.26 लाख वर्ग फुट एरिया में फैला हुआ है. वहीं पूरे सेवा तीर्थ में 3 अलग-अलग इमारतें बनी हैं, जिनकी भूमिका भी अलग-अलग है.

ये होंगी तीनों इमारतों की जिम्मेदारियां

बता दें कि सेवा तीर्थ कॉम्पलैक्स में 3 अलग-अलग बिल्डिंग बनाई गई हैं. इनमें एक बिल्डिंग सेवा तीर्थ-1 कहलाएगी, जो मुख्य इमारत है और जहां प्रधानमंत्री कार्यालय का काम होगा. दूसरी बिल्डिंग सेवा तीर्थ-2 है, जहां कैबिनेट सचिवालय का नया हेड ऑफिस है, जिसे दिसंबर 2025 में ही शिफ्ट कर दिया गया था. तीसरी बिल्डिंग सेवा तीर्थ-3 है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के कार्यालय होंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: औरंगजेबपुर का नाम हुआ शिवाजी नगर, उत्तराखंड में 15 इलाकों के बदले गए नाम

ओपन फ्लोर मॉडल और शानदार कमरे

बता दें कि नया PMO ‘ओपन फ्लोर’ मॉडल के आधार पर बनाया गया है. यहां साउथ ब्लॉक की बंद और ऊंची दीवारें नहीं होंगी, बल्कि ओपन वर्क स्पेस होगा. ऑफिस मॉडर्न हैं, लेकिन सिंपल बनाए गए हैं. वहीं प्रधानमंत्री का प्राइवेट और सेरोमोनियल रूम बेहद शानदार बनाया गया है, जहां वे विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों से बैठक करेंगे. भारत की सांस्कृतिक विरासत और 5000 साल पुरानी सभ्यता को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग को सजाया गया है.

मॉडर्न कॉन्फ्रेंस फैसिलिटी ‘इंडिया हाउस’

नए प्रधानमंत्री कार्यालय सेवा तीर्थ के अंदर ‘इंडिया हाउस’ नामक मॉडर्न कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया है, जिसमें हाई लेवल की द्विपक्षीय बैठकें, प्रेस कॉन्फ्रेंस और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होंगे. पूरी बिल्डिंग में साइबर सिक्योरिटी और एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन लाइंस का सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा बिल्डिंग भूकंपरोधी है, यानी चाहे कितनी तीव्रता का भूकंप आ जाए, इस बिल्डिंग को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा. बिल्डिंग के अंदर ही सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: संभल में शाही जामा मस्जिद का नाम बदला! सत्यव्रत पुलिस चौकी में रखा नया बोर्ड

क्या होगा अब नॉर्थ और साउथ ब्लॉक का?

बता दें कि साउथ ब्लॉक से प्रधानमंत्री कार्यालय आज सेवा तीर्थ में शिफ्ट हो जाएगा. नॉर्थ ब्लॉक से गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय पहले ही कर्तव्य भवन में शिफ्ट हो चुके हैं. अब साउथ और नॉर्थ ब्लॉक म्यूजियम बनेंगे. दोनों को ‘युगे युगीन भारत संग्रहालय’ नामक पब्लिक म्यूजियम बनाया जाएगा. इसके लिए 19 दिसंबर 2024 को फ्रांस की म्यूजियम डेवलपमेंट एजेंसी के साथ एग्रीमेंट साइन हुआ था.

First published on: Jan 14, 2026 08:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.