PM Modi More Interested in Israel Than Manipur: मिजोरम दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को मणिपुर की चिंता नहीं है, क्योंकि उनकी दिलचस्पी इजराइल में है। इसके अलावा वे केंद्र की भाजपा सरकार पर भी जमकर बरसे। राहुल गांधी मिजोरम में आइजोल के दौरे पर हैं।
जीएसटी को लेकर केंद्र को घेरा
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, आइजोल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी छोटे और मध्यम व्यवसायों को परेशान करने और भारत के किसानों को कमजोर करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि नोटबंदी का क्या हुआ? उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि यह हमारे प्रधानमंत्री का सोचा समझा हास्यास्पद विचार था।
#WATCH | Aizawl: Congress workers gather in support of MP Rahul Gandhi, ahead of his Mizoram visit pic.twitter.com/avUCzxV9qD
— ANI (@ANI) October 16, 2023
---विज्ञापन---
अर्थव्यवस्था अभी भी ठीक नहीं हुई है। यदि आप भारत की अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री की रणनीति को समझना चाहते हैं, तो इसे एक शब्द ‘अडानी’ में संक्षेपित किया जा सकता है।
#WATCH | In Aizawl, Congress MP Rahul Gandhi says, "GST is designed to destroy small and medium businesses, it is designed to weaken farmers of India. All of you know what happened with demonetization…it was a ridiculous idea thought up by the PM of our country. The economy… pic.twitter.com/ods7iCyUHq
— ANI (@ANI) October 16, 2023
मिजोरम से बताया अपना कनैक्शन
उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले मैं मणिपुर गया था। मणिपुर के विचार को भाजपा ने नष्ट कर दिया है। यह अब एक राज्य नहीं है, बल्कि दो राज्य हैं। लोगों की हत्या कर दी गई है। महिलाओं से छेड़छाड़ की गई है और बच्चों को मार दिया गया है, लेकिन पीएम मोदी ने वहां यात्रा करने जरूरी नहीं समझा।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi in Mizoram's Aizawal
"Some months ago, I went to Manipur. The idea of Manipur has been destroyed by the BJP. It is no longer a state, but two states. People have been murdered, women have been molested and babies have been killed but the PM… pic.twitter.com/ngImqPaEap
— ANI (@ANI) October 16, 2023
राहुल गांधी ने कहा कि मिजोरम के बारे में मेरी धारणा तब बनी जब मैं 16 साल का था। जब मैं 1986 में अपने पिता के साथ यहां आया था। मिजोरम के लोग सौम्य, दयालु और स्नेही हैं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को मणिपुर से ज्यादा इजराइल में दिलचस्पी है।
#WATCH | In Aizawl, Congress MP Rahul Gandhi says, "My impression of Mizoram was formed when I was 16 years old when I came here with my father in 1986. The people of Mizoram are gentle, kind and affectionate." pic.twitter.com/R9TP0cpALW
— ANI (@ANI) October 16, 2023