---विज्ञापन---

सावधान! PM Kisan Yojana के नाम पर ठगी, खाली हो सकता है बैंक खाता

PM Kisan Yojana Fraud: स्कैमर्स नए-नए तरीकों से पैसे ऐंठने की फिराक में लगे रहते हैं। अभी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त आने वाली है, जिसके नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Jan 16, 2025 10:50
Share :
PM kisan Yojana Alert

PM Kisan Yojana Fraud: सरकार आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी कड़ी में किसानों के कल्याण के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 18 किस्तें मिल चुकी हैं। जनवरी 2025 या फरवरी की शुरुआत में 19वीं किस्त जारी की जा सकती है। किसान अपनी किस्त के लिए तो स्कैमर्स ठगी के लिए एक्टिव हो गए हैं। योजना के नाम पर लोगों को लिंक भेजे जा रहे हैं। अगर आपके पास भी कोई ऐसा लिंक आया है तो सावधान हो जाएं।

ठगी का नया तरीका

भारत सरकार और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने मिलकर किसानों के लिए एक स्कीम शुरू की। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को कुछ राशि मिलती है। लेकिन स्कैमर्स योजना के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं। हैदराबाद से इस तरह का एक मामला सामने आया, जहां पर एक शख्स के पास वॉट्सऐप पर लिंक भेजा गया। जिसमें लिखा था कि इसपर क्लिक करें और पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठाएं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: PMKSNY: इस महीने आएगी किसानों की 19वीं किस्त? जानें योजना से जुड़ी जरूरी बातें

शख्स ने इस लिंक सही मानकर उसपर क्लिक कर दिया। फ्रॉड साइट पर मांगी गई कुछ जरूरी जानकारी उसने भर दी। पूरी प्रक्रिया होने के बाद एक OTP आया जिसको उस शख्स ने शेयर कर दिया। उसी वक्त उसके बैंक खाते से 1.9 लाख रुपये उड़ा लिए गए।

---विज्ञापन---

पर्सनल जानकारी कभी न दें

इस तरह के मैसेज और लिंक और भी भेजे जाएंगे, क्योंकि अभी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त आने वाली है। इस वजह से यह स्कैमर्स एक्टिव हो गए हैं। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई लिंक आता है तो उसपर कभी भी क्लिक न करें। किसी तरह की कोई भी पर्सनल जानकारी जानकारी शेयर न करें। अगर योजना का लाभ लेना है तो केवल सरकारी साइट पर जाकर ही अप्लाई करें।

कब तक आएगी 19वीं किस्त?

पीएम किसान निधि सम्मान योजना में लाभार्थी किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं। यह रकम 2 हजार रुपये की किस्तों में खाते में भेजी जाती है। अब तक कुल 18 किस्तें आ चुकी हैं। हर किस्त 4 महीने के अंतराल पर जारी की जाती है। 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में आई थी, तो उसी को देखते हुए 19वीं किस्त जनवरी के आखिरी हफ्ते या फिर फरवरी के पहले हफ्ते में आने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: PVC Aadhaar Card: घर बैठे ही कैसे मंगाए ये आधार कार्ड, UIDAI ने दी पूरी जानकारी

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Jan 16, 2025 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें