---विज्ञापन---

देश

जन धन खातों में जमा हैं 2.75 लाख करोड़ रुपए : अधिकारी

करीब 78.2 फीसदी जनधन खाते ग्रामीण या सेमी अर्बन क्षेत्रों से जुड़े लोगों के हैं. 50 फीसदी अकाउंट महिलाओं के हैं.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Dec 11, 2025 13:37

वित्तीय सेवा विभाग ने जन धन योजना के तहत खुले बैंक खातों को लेकर ताजा आंकड़े बताए हैं. देशभर के जन धन खातों में करीब 2.75 लाख करोड़ रुपये जमा है. इसकी जानकारी वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने दी. उन्होंने बताया कि इस तरह औसतन हर एक जन धन खाते में करीब 4815 रुपये हैं. उन्होंने एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया (ASCI) में ‘भारत की वित्तीय समावेशन यात्रा’पर लेक्चर देते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए से कुल 3.67 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत की वित्तीय समावेशन की यात्रा “किसी चमत्कार से कम नहीं” रही है. उन्होंने आगे कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की शुरुआत एक ऐतिहासिक मोड़ साबित हुई. इसके जरिए 57 करोड़ से अधिक लोगों को बैंकिंग सिस्टम में लाया गया.

एम नागराजू ने बताया कि जन धन खातों में से करीब 78.2% ग्रामीण या सेमी अर्बन क्षेत्रों में हैं. इनमें से 50 फीसदी अकाउंट महिलाओं के हैं. नागराजू ने कहा कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में DBT (Direct Banking Transfer) के तहत 3.67 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं. DBT के जरिए पैसे भेजने से समय की बचत होती है और पारदर्शिता भी कायम रहती है.

---विज्ञापन---

कब शुरू हुई पीएम जन धन योजना

अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई. इस योजना का मकसद हर परिवार को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना था ताकि आम जनता तक सरकारी योजनाओं की राशि पहुंचाई जा सके. जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस अकाउंट खोलकर डेबिट कार्ड, दुर्घटना बीमा, ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाती है.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 11, 2025 01:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.