Know Your Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के रेट देश में हर रोज बदल जाते हैं। आज फिर पेट्रोल-डीजल के रेटों में उतार-चढ़ाव के साथ बदलाव आया है। अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट अलग-अलग होते हैं। कंपनियों की पॉलिसी बदलते ही Crude और Brent तेल की कीमतों में भी बदलाव आ जाता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार की सुबह कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली। बिहार के लोगों को राहत मिली है तो महाराष्ट्र में महंगे तेल का झटका लगा है। बुधवार सुबह 6 बजे WTI क्रूड 73.44 डॉलर प्रति बैरल बिका। ब्रेंट क्रू़ड 79.23 डॉलर प्रति बैरल बिका। देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के रेट जारी किये जाते हैं, जानिए आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल का रेट क्या है?
How Modi Govt’s Steps Didn’t Let Indians Feel the Heat of Petrol, Diesel Price Rise Globally
---विज्ञापन---The decisive steps taken by the Modi government shielded common citizens from global oil price volatility, according to the response to an unstarred question in…
— Anand Narasimhan🇮🇳 (@AnchorAnandN) December 20, 2023
आज सुबह देश के कुछ शहरों में तेल के दाम ये रहे
बिहार में आज पेट्रोल 43 पैसे और डीजल 40 पैसे सस्ता हुआ। राजस्थान में पेट्रोल के दाम 35 पैसे और डीजल के 32 पैसे गिरे। गोवा, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में भी पेट्रोल-डीजल के रेट गिरे हैं। महाराष्ट्र में पेट्रोल 58 डीजल 55 पैसे महंगा हुआ। मध्य प्रदेश में पेट्रोल का रेट 27 और डीजल का 24 पैसे बढ़ा। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।
चारों महानगरों में आज प्रति लीटर तेल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये में मिलेगा।
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में डलवाएं।
– कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की 92.76 रुपये है।
– चेन्नई में पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये और डीजल का 94.24 रुपये हुआ
यह भी पढ़ें: NCC कैडेट्स के लिए Army में सीधे अफसर बनने का सुनहरा मौका, कब तक करें आवेदन और कैसे होगा सेलेक्शन?
अन्य शहरों में आज प्रति लीटर तेल के दाम
– नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये, डीजल 90.14 रुपये में डलवाएं।
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये, डीजल 89.75 रुपये में मिलेगा।
– लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये, डीजल 89.66 रुपये में खरीदें।
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये, डीजल 94.04 रुपये में मिलेगा।
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल का रेट 84.10 रुपये, डीजल का 79.74 रुपये है।
कैसे पता करें पेट्रोल-डीजल के दाम?
लोग SMS करके अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दामों की जानकारियां ले सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करें। BPCL कस्टमर RSP और अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS कर सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice और अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज कर तेल के दाम जानें।
यह भी पढ़ें: ‘हिली दीवारें, गिर गई इमारतें’; चीन में 100 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले भूकंप का वीडियो आया सामने