नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पिछले साल के अंत में पेरिस-नई दिल्ली की उड़ान में हुई पेशाब की घटना के लिए एयर इंडिया एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एविएशन रेगुलेटर ने फ्लाइट के पायलट-इन-कमांड का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है और एयर इंडिया के इन-फ्लाइट सर्विस के डायरेक्टर पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
मामला 26 नवंबर, 2022 का है जब शंकर मिश्रा नाम के एक शख्स ने फ्लाइट के बिजनेस क्लास में एक महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। घटना के समय मिश्रा कथित तौर पर नशे में थे। शंकर मिश्रा फिलहाल गिरफ्त में हैं। महिला यात्री ने इसकी शिकायत एयर इंडिया से की थी।
Edited By