---विज्ञापन---

देश

’50 साल तक पाकिस्तान की तरफ आंख नहीं उठा पाएगा भारत’, PAK में छिपे आतंकी रऊफ की गीदड़भभकी

पाकिस्तानी लश्कर कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ ने भारत को लेकर फिर से जहर उगला है. ऑपरेशन सिंदूर को टार्गेट करते हुए कहा कि 50 साल तक भारत पाकिस्तान की तरफ आंख उठाकर नहीं देख पाएगा.

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 15, 2026 18:00

मई 2025 में जब भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, तब पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर हुई सटीक मिसाइल कार्रवाई ने लश्कर और जैश जैसे संगठनों की कमर तोड़ दी थी. उस वक्त लश्कर का सीनियर कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ मारे गए आतंकियों के जनाजे में फूट-फूटकर रोता हुआ दिखाई दिया था. लेकिन अब अपनी साख बचाने के लिए रऊफ का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह भारत को गीदड़भभकी दे रहा है. वह दावा कर रहा है कि भारत को ऐसा जवाब मिला है कि वह अगले 50 साल तक पाकिस्तान की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख पाएगा.

रऊफ का खोखला अहंकार

आतंकी रऊफ यह झूठ फैला रहा है कि अब पूरी दुनिया पाकिस्तान के साथ खड़ी है और भारत अलग-थलग पड़ चुका है. उसने दावा किया कि तुर्की और बांग्लादेश जैसे देश पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं और अमेरिका भी अब भारत के रवैये से परेशान है. वह बार-बार कह रहा है कि मुजाहिदीन का नया दौर शुरू हो चुका है और पाकिस्तान इस लड़ाई को जीत रहा है. हकीकत तो यह है कि ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर का मुख्यालय मुरिदके और जैश का बहावलपुर सेंटर पूरी तरह तबाह हो गया था जिससे आतंकी नेटवर्क को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ईरान के आसमान से गुजरा भारतीय विमान, तभी अचानक तेहरान ने बंद कर दिया एयरस्पेस; हो सकते थे गंभीर परिणाम

आतंकियों की नाकाम कोशिश

विशेषज्ञों का मानना है कि रऊफ का यह भड़काऊ बयान सिर्फ अपने बचे-खुचे आतंकियों का मनोबल बढ़ाने की एक कोशिश है क्योंकि पाकिस्तान के भीतर आतंकी कैंपों का बुरी तरह विनाश हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और सीधा युद्ध की तरह जवाब देगा. पाकिस्तान ने इस हमले के बाद खुद युद्ध रोकने की गुहार लगाई थी जिसके बाद 10 मई को सीजफायर हुआ था. अब रऊफ उसी 10 मई की तारीख को अपनी जीत बताकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने का काम कर रहा है ताकि लोग उनकी हार को भूल जाएं.

---विज्ञापन---

सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर

सुरक्षा एजेंसियां रऊफ के इस वीडियो को गंभीरता से ले रही हैं और सोशल मीडिया पर इस प्रोपेगेंडा के खिलाफ सतर्कता बरत रही हैं. भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर साफ कर दिया है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते और किसी भी हिमाकत का जवाब उसी की भाषा में दिया जाएगा. भले ही सीमा पार दोबारा आतंकी कैंप बनाने की खबरें आ रही हों लेकिन भारतीय सेना हर हरकत पर नजर रखे हुए है. रऊफ की ये धमकियां उसकी हताशा को दिखाती हैं क्योंकि वह जानता है कि भारतीय मिसाइलों ने उसके सुरक्षित ठिकानों को भी असुरक्षित बना दिया है.

First published on: Jan 15, 2026 06:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.