---विज्ञापन---

देश

पाकिस्तानी जासूस इकबाल भट्टी कौन? जो 17 साल से नोएडा की जेल में था बंद

पाकिस्तानी जासूस इकबाल भट्टी पिछले 17 सालों से गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद था। अब उसकी सजा पूरी हो चुकी है। ऐसे में इकबाल को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है?

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 22, 2025 12:11
Pakistani Spy Shahid Iqbal Bhatti

Pakistani Spy Iqbal Bhatti profile: पिछले 17 साल से भारत की जेल में बंद पाकिस्तानी जासूस इकबाल भट्टी की सजा पूरी हो चुकी है। इकबाल को गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) की जेल से सहारनपुर ले जाया गया है। खबरों की मानें तो अब इकबाल को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा सकता है। ऐसे में आगे की प्रक्रिया के लिए पुलिस ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। तो आइए जानते हैं इकबाल आखिर कौन है और उस पर क्या आरोप लगे हैं?

17 साल पुराना मामला

इकबाल को 17 साल पहले 2008 में पंजाब के पटियाला से पकड़ा गया था। इस दौरान इकबाल के पास सेना से जुड़े कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए थे। वहीं इकबाल अपना नाम बदलकर और पहचान छिपाकर सहारनपुर में रहता था। 6 नवंबर 2008 को इकबाल के खिलाफ FIR दर्ज हुई, जिसके बाद पुलिस ने इकबाल को हिरासत में ले लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 113 साल पहले बंगाल से हुआ अलग, 2 बार विभाजन; जानें कैसे बना आज का बिहार?

इकबाल के पास क्या मिला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इकबाल के पास सेना की सेंसटिव जगहों के नक्शे थे। इसके अलावा इकबाल ने नकली पैन कार्ड और राशन कार्ड भी बनवाया था। वहीं इकबाल ने इन्हीं दस्तावेजों का इस्तेमाल करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में खाता खुलवाया, जिसके मैनेजर ने शक के आधार पर इकबाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

---विज्ञापन---

पुलिस ने दर्ज की FIR

6 नवंबर 2008 को पंजाब पुलिस ने SBI के मैनेजर के कहने पर FIR दर्ज की। इस दौरान इकबाल पर ऑफिशिल सीक्रेट एक्ट की धारा 3, विदेशी अधिनियम की धारा 14, पासपोर्ट एक्ट की धारा 3(डी) और 12, IPC की धारा 419, 511, 123 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

गृह मंत्रालय के जवाब का इंतजार

अदालत ने इकबाल को दोषी करार देते हुए जेल की सजा सुनाई और उसे गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद कर दिया गया। वहीं अब इकबाल की सजा पूरी हो चुकी है। ऐसे में उसे पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा सकता है। वहीं इकबाल को डिटेंशन सेंटर भेजने और आगे की कार्रवाई करने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा गया है, जिसके जवाब का इंतजार है।

यह भी पढ़ें- हनी ट्रैप मामले में सस्पेंड होने वाले 18 BJP MLA कौन? कर्नाटक के नाटक की पूरी कहानी

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 22, 2025 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें