पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने शनिवार को उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में ज्योति रानी की इनसाइड स्टोरी का पता चला है जिसे उसके पिता हरीश कुमार मल्होत्रा ने मीडिया से शेयर किया है।
पिता का ज्योति की मां से हो चुका है तलाक
ज्योति रानी मल्होत्रा के पिता हरीश बिजली विभाग के रिटायर कर्मचारी हैं। उन्होंने मीडिया से बात करने के दौरान अपनी बेटी को लेकर कई खुलासे किए हैं। पिता ने बताया कि मुझे नहीं पता वो पाकिस्तान के अलावा और भी किसी देश में गई है या नहीं। उन्होंने कहा कि ज्योति की मां से उसका तलाक हो चुका है और ज्योति से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
Jyoti Malhotra, a YouTuber with 3 lakh followers, arrested in Haryana for spying for Pakistan’s ISI. Selling the nation for money—disgraceful! pic.twitter.com/8cVGqdTB0r
— IndiaWarZone (@IndiaWarZone) May 17, 2025
---विज्ञापन---
ज्योति करती थी 20 हजार की नौकरी
पिता ने आगे बताया कि लॉकडाउन से तक ज्योति दिल्ली में 20 हजार रुपये की नौकरी किया करती थी। लॉकडाउन लगने के बाद उसकी नौकरी छूट गई और वह अपना सारा सामान लेकर गांव आ गई और वीडियो बनाने लगी।
नाम : ज्योति मल्होत्रा
काम : रील बनाना
कारनामे: ISI की दलाली ,देश के साथ गद्दारी करना।
मैं हमेशा कहता हूं देश को पाकिस्तान के परमाणु से नहीं ज्योति मल्होत्रा जैसे कीटाणु से खतरा है!#JyotiMalhotra #Haryana | Jyoti Malhotra Arrested Youtuber pic.twitter.com/MZLQqUUS90— Aditya Yadav (@YadavAditya01) May 17, 2025
बेटी की कमाई का पिता को नहीं पता
पिता हरीश ने बताया कि ज्योति यूट्यूब से कितना कमाती है उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। न ही इस बारे में उससे कभी भी उनकी कोई बात हुई। पहले जब ज्योति दिल्ली में नौकरी करती थी तो 12 हजार रुपये किराया ही दे दिया करती थी। बाकी अब ये मकान मेरा है। यहां ज्योति का कुछ भी नहीं है।
Jyoti Malhotra YOUTUBER who’s caught by Indian agencies for spying and sharing information to Pakistan.
She’s a Traitor pic.twitter.com/KkbGzOTOO9
— Dhruv Aggarwal (@tweetfromdhruv) May 17, 2025
ज्योति के 5 साथी भी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा उसके पांच साथी शामिल हैं। ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। ज्योति ट्रैवल विद जो नाम से अपना यू ट्यूब चैनल चलाती है।